Advertisement

अगले साल बच्चे को जन्म देंगी मेगन मार्कल, मिलने लगे गिफ्ट

मेगन को होने वाले बच्चे के लिए ऑस्ट्रेलिया में टॉय कंगारू और शीपस्किन बुट्स दिए गए. अगले साल मेगन बच्चे को जन्म देंगी.

प्रिंस हैरी और मेगन मार्कल प्रिंस हैरी और मेगन मार्कल
अभि‍षेक आनंद
  • नई दिल्ली,
  • 16 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 2:07 PM IST

प्रिंस हैरी और मेगन मार्कल को मंगलवार को आस्ट्रेलिया में अपने आने वाले बच्चे के लिए पहला उपहार मिला. एक दिन पहले ही केंसिंग्टन पैलेस ने बयान जारी करा कहा था कि अगले साल मेगन बच्चे को जन्म देंगी.

जब डचेज मेगन को टॉय कंगारू और शीपस्किन बुट्स उपहार में मिले तो उन्होंने खुशी से कहा- हमारे बच्चे का पहला तोहफा. ये तोहफे क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय के प्रतिनिधि और आस्ट्रेलिया के गवर्नर जनरल पीटर कोस्ग्रोव और उनकी पत्नी की ओर से दिए गए.

Advertisement

कोस्ग्रोव ने शाही जोड़े को अकुबरा हैट्स भी दिए, जो ग्रामीण ऑस्ट्रेलिया की पहचान है. प्रिंस हैरी और मेगन फिलहाल ऑस्ट्रेलिया, फिजी, टोंगा और न्यूजीलैंड के दौरे पर हैं. शादी के बाद से यह इस जोड़े की पहली अधिकारिक शाही यात्रा है. 16 दिनों की यात्रा की शुरुआत सिडनी से हुई थी. इस यात्रा में वह कई तरह के आधिकारिक कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे.

दोनों बीते मई में शादी के बंधन में बंधे थे. केंसिंग्टन पैलेस ने बताया- 'जोड़ा मई में शादी के बाद से दुनियाभर से मिल रहे प्यार और समर्थन से खुश है और लोगों के साथ यह खुशखबरी बांटने को लेकर खुश और उत्साहित है.' उनकी यह संतान ब्रिटेन के सिंहासन के सातवें दावेदार होंगे. ड्यूक एंड डचेज ऑफ ससेक्स हाल ही में शनिवार को विंडसर में राजकुमारी यूजिन की शादी में दिखाई दिए थे.

Advertisement

खास बात ये है कि अपनी शादी से पहले प्रिंस हैरी और उनकी मंगेतर मेगन मार्कल ने मेहमानों से उन्हें तोहफे देने की बजाय चुनिंदा चैरिटी संगठनों को सहायता देने को कहा था. मार्कल एक फेमस एक्ट्रेस रही हैं. Get Him to the Greek, Remember Me, Horrible Bosses जैसी फिल्मों की वजह से वह खासी जानी जाती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement