Advertisement

अपनी रंगत के चलते दुनिया में मशहूर हो गई यह मॉडल

पश्चिम अफ्रीका के देश सेनेगल की मॉडल Khoudia Diop की तस्‍वीरें सोशल मीडिया आजकल छाई हुई हैं. जिसकी वजह है उनका डार्क कॉम्‍पलेक्‍शन.

Melanin Goddess Khoudia Diop Melanin Goddess Khoudia Diop

पश्चिम अफ्रीका के देश सेनेगल की मॉडल Khoudia Diop की तस्‍वीरें सोशल मीडिया आजकल छाई हुई हैं. जिसकी वजह है उनका डार्क कॉम्‍पलेक्‍शन.

जी हां, जहां एक ओर दुनिया गोरी रंगत के पीछे भागती है, वहीं Khoudia ने सारे पैरामीटर को दरकिनार कर लोगों के सामने नया उदाहरण रख दिया है.

उनकी तस्‍वीरों को लोगों ने काफी पसंद किया है और उन्‍हें निकनेम दिया गया है डॉर्की. इसका अर्थ निकलता है डॉटर ऑफ द नाइट एंड मदर आॅफ द स्टार्स.

Advertisement

आपको बता दें कि उनके सौंदर्य पर लोगों की नजर तब पड़ी जब उन्‍होंने "Colored" कैम्‍पेन के लिए कई मॉडल के साथ फोटोशूट कराया. बस देखेते ही देखते वो सोशल मीडिया पर छा गई. Khoudia को अपनी रंगत पर गर्व है, जिसे दिखाने के लिए वो हमेशा ब्राइट कलर के कपड़े पहनती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement