Advertisement

डेट पर जाने के लिए इतने रुपये चार्ज करती है ये लड़की, लाखों में कमाई

एक लड़की डेटिंग पर जाने के एवज में लाखों रुपए कमा चुकी है. डेटिंग पर जाने के लिए उनकी फीस फिक्‍स है. लड़की ने माना कि इस प्रोफेशन में आने से पहले दो बार रिलेशनशिप में रह चुकी है. लड़की ने कहा कि वह पार्टटाइम हॉलीवुड में एक्टिंग भी करती है.

लेक्‍सी डेटिंग पर जाने के लिए लेती हैं एकमुश्‍त पैसा (Credit: YouTube) लेक्‍सी डेटिंग पर जाने के लिए लेती हैं एकमुश्‍त पैसा (Credit: YouTube)
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 25 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 2:58 PM IST

एक लड़की ने दावा किया है कि वह डेटिंग पर जा-जाकर लाखों रुपए कमा चुकी है. डेटिंग पर उसे पैसों के अलावा गिफ्ट भी मिले हैं. लड़की ने कहा कि डेटिंग पर जाने के लिए 40 हजार रुपए चार्ज करती हैं. लड़की ने एक वीडियो में अपनी आपबीती शेयर की. 

24 साल की लेक्‍सी अमेरिका के लॉस एंजेलिस में रहती हैं. उन्‍होंने कहा कि वह कई वेबसाइट में भी करती हैं. इसके अलावा वह हॉलीवुड में पार्टटाइम एक्टिंग भी करती हैं. लेक्‍सी ने कहा कि वह पहले न्‍यूजर्सी में रहती थीं.

Advertisement

लेक्‍सी ने Truly वीडियो में अपनी रिलेशनशिप और डेटिंग जॉब को लेकर कई बातें कीं. उन्‍होंने कहा कि वह डेटिंग पर लड़कों की अजीबोगरीब डिमांड भी पूरी करती हैं. उन्‍होंने कहा- मैं डेटिंग पर जाकर लाखों रुपए कमा चुकी हूं. एक डेट पर जाने के लिए 40 हजार रुपए लेती हूं. कई बार 40 हजार रुपए से ज्‍यादा भी ज्‍यादा मिल जाते हैं. पर, इससे कम पैसा चार्ज नहीं करती.  

लेक्‍सी की कमाई लाखों में है (Credit: Youtube)

अमीर लोगों संग डेट पर जाने वाली लेक्‍सी ने कहा कि उन्‍हें ह्यूमर वाले पुरुष पसंद हैं. इस वीडियो में लेक्‍सी ने कहा कि वह एक शुगर बेबी हैं. शुगर बेबी का मतलब है, जब कोई व्‍यक्ति उम्रदराज अमीर शख्‍स से पैसों के कारण रिलेशनशिप रखता है. लेक्‍सी ने कहा इस काम को करने से पहले वह दो बार रिलेशनशिप में रही हैं. 

Advertisement

जब डॉग ट्रेनर से मिलीं लेक्‍सी
इस वीडियो के दौरान लेक्‍सी सैन फ्रांसिस्‍को में रहने वाले 29 साल के डॉग ट्रेनर निक से भी मिलीं. निक मूलत: इटली के रहने वाले हैं. वीडियो में कपल ने कहा अपनी रिलेशनशिप और निजी जिंदगी से जुड़ी बातें भी की. निक ने वीडियो के दौरान कहा कि वह चाहते हैं कि दूसरी बार लेक्‍सी के साथ डेट पर जाएं. निक और लेक्‍सी ने वीडियो के दौरान एक दूजे की जमकर तारीफ की. लेक्‍सी ने इस दौरान अपने काम को लेकर भी साफगोई से बता दिया, जिसका निक ने सपोर्ट किया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement