Advertisement

14 साल की लड़की को स्कूल ने पीरियड्स पर बोलने से रोका, लोग बोले- टैबू खत्म करो

महिला के ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर पीरियड के दौरान स्‍वच्‍छता और इसे लेकर जो सामाजिक वर्जनाएं हैं, उस पर चर्चा शुरू हो गई. यूजर्स ने इसपर रिएक्ट किया है.

सांकेतिक फोटो (Getty) सांकेतिक फोटो (Getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 12 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 1:28 PM IST
  • महिला ने पीरियड को लेकर किया ट्वीट
  • बेटी को स्कूल वालों ने पीरियड पर बोलने से रोका

पीरियड्स को लेकर एक महिला के ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई. महिला ने बताया कि स्कूल में उसकी बेटी को पीरियड्स के टॉपिक पर ये कहकर बोलने से रोक दिया गया कि यह विषय सही नहीं है. इसे लेकर महिला ने सवाल उठाए हैं. उसने पूछा कि पीरियड्स कब से गलत विषय हो गया? महिला के ट्वीट पर तमाम यूजर्स ने रिएक्ट किया है. 

Advertisement

दरअसल, अमेरिका के Maryland में रहने वाली इस महिला का नाम Kami Garcia है. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से हाल ही में एक ट्वीट किया. अपने इस ट्वीट में उन्होंने लिखा- "मेरी 14 साल की बेटी को उसके साथियों ने हाईस्कूल में पीरियड्स पर अपना निबंध प्रस्तुत करने के लिए चुना था, लेकिन स्कूल प्रशासन को नहीं लगता कि मेरी बेटी को इसमें भाग लेना चाहिए क्योंकि विषय अनुचित है. पीरियड्स कब से हाईस्कूल के लिए अनुपयुक्त विषय हो गया?"

Kami Garcia के इस ट्वीट पर कई यूजर्स ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी. किसी ने कहा ये टैबू खत्म करो तो किसी ने स्कूल की इस हरकत को गलत बताया. 

ट्विटर पर पीरियड के दौरान स्‍वच्‍छता और इसे लेकर जो सामाजिक वर्जनाएं हैं, उस पर चर्चा शुरू हो गई. एक यूजर ने कहा कि अगर पुरुष पीरियड्स पर बात कर सकते हैं तो लड़कियां क्यों नहीं. वहीं एक अन्य यूजर ने कहा कि ये एक नेचुरल प्रक्रिया है, इसपर बात करने की मनाही समझ से परे है. 

Advertisement

Kami Garcia के ट्विटर बायो के मुताबिक, वो एक राइटर हैं. बाद में उन्होंने अपने एक और ट्वीट में बताया- 'स्कूल मेरी बेटी को Period Stigma और Period Poverty के बारे में अपनी प्रस्तुति देने दे रहा है. बेटी इस बारे में जागरूकता बढ़ाना चाहती है. मुझे उसपर गर्व है.'

आइए देखते हैं यूजर्स ने कैसी प्रतिक्रियाएं दीं- 

I am so tired of having to silence our voices and those of our children to accomodate male fragility. 🙄

Think it's hard to spend 15 minutes listening to someone talk about having a period?

Try having one every 3.5 weeks for 40 years. pic.twitter.com/qwhmLVwsQw — 🇺🇦🌻So damned tired🌻🇺🇦 (@PamelaRozaHayes) March 11, 2022

If kids don't know about the changes their bodies are going through, they won't know how to handle them.

Consequences can range from:
A child being scared bc their vagina suddenly started bleeding & they don't know why--

(1/2)

— blue dlmond aiamonds💙💛 (@EwAMirror) March 12, 2022

So periods, which half of the people in the world have, and half the people in her school have, are an in appropriate topic? Why does the world want girls to hate their bodies?

— Bookish&Nerdish 🇺🇦 (@AKLibraryChick) March 11, 2022

As a teen, I was embarrassed going to the store to buy my mom's sanitary supplies. When I had daughter's, I would proudly go for their mom & them to buy. I was embarrassed because I was ignorant. This is a subject that she should be allowed to speak on so young men will know fact

Advertisement
— Swac-Man (@ManSwac) March 11, 2022

Inappropriate, how??? Boys and girls should be familiar with the details of both. There would be a lot more respect and understanding both ways. You wouldn't sit with grown men who don't know how sanitary products work. There are a whole lot of things I wish knew earlier.

— RoguePaladin (@RoguePaladin777) March 12, 2022

Unfortunately, femhealth is still a taboo topic in many countries around the world due to religious/cultural stigma.

What better way for people who want to stop the progress of women than to stop us from talking about our bodies and controlling them through "rules/law".

— Belinda | Some ol' multi | She/Her (@p1ecebebebel) March 11, 2022

— Cosimo Giovine (@beerandcandy) March 11, 2022

— Kami Garcia (@kamigarcia) March 11, 2022

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement