Advertisement

कार ड्राइवर ने की ऐसी गलती, हो गए 1.7 लाख रुपये के चालान!

ब्रिटेन में एक शख्‍स ने अपनी कार में बदलाव कर दिया जिसके बाद उन पर चालानों की बरसात हो गई. इस शख्‍स ने आशंका जताई है कि उनके अभी तो और भी चालान काटे जा सकते हैं. अब तक शख्‍स के 15 चालान कट चुके हैं और उन्हें 1 लाख 73 हजार रुपए चुकाने पड़ सकते हैं. आखिर जानते हैं पूरा मामला...

मर्सिडीज कार का कटा भारी चालान (प्रतीकात्‍मक फोटो) मर्सिडीज कार का कटा भारी चालान (प्रतीकात्‍मक फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 26 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 11:25 AM IST
  • बर्मिंघम (ब्रिटेन) में सामने आया मामला
  • शख्‍स के अब तक कट चुके हैं 15 चालान

एक शख्‍स को अपनी कार में एक बदलाव करना भारी पड़ गया. उस पर अब तक 1 लाख 73 हजार रुपए से भी अधिक के चालान काटे जा चुके हैं. ये चालान 7 सप्‍ताह के अंदर कटे हैं. वहीं इस शख्‍स ने चिंता जताते हुए कहा है कि अभी तो और चालान काटे जा सकते हैं. 

आमिर इकबाल ब्रिटेन में रहते हैं, वह पेशे से आर्किटेक्‍ट हैं. उन्‍होंने अपनी कार की नंबर प्‍लेट दो महीने पहले बदल दी थी. इसके बाद से 15 बार उनके नाम पर चालान काटे जा चुके हैं. क्‍लीन एयरजोन के नियमों के उल्लंघन में उनके चालान काटे गए हैं.

Advertisement

आमिर अपनी मर्सिडीज 2002 एसएलके कार को बर्मिंघम शहर में मई से चला रहे हैं. वह कार को पेरी बर्र में मौजूद अपने घर से लॉन्‍गब्रिज में ऑफिस तक ले जाते थे. 

लेकिन इसी दौरान उन्‍होंने अपनी इस कार पर 'प्राइवेट नंबर प्‍लेट' यूज करना शुरू किया. इसके बाद तो उन पर चालानों की बरसात हो गई. उन पर 1 लाख 73 हजार से ज्‍यादा के चालान अब तक हो चुके हैं. 

'बर्मिंघम मेल' से बातचीत में आमिर इकबाल ने कहा, 'जब से मेरे साथ ऐसा हुआ है, तब से मैं स्‍ट्रेस में हूं. अब तो मुझे कार खरीदने को लेकर शक महसूस हो रहा है. जब मर्सिडीज कार खरीदी थी तो उससे जुड़े नियम, आदेश देख लिए थे.' 

आमिर ने यह भी बताया कि उन्‍होंने अपनी कार को खरीदने से पहले यह भी चेक किया था कि उनकी कार 'क्‍लीन एयरजोन' में चल सकती है या नहीं. डबल चेक करने के बाद उन्‍होंने अपनी कार खरीदी थी. लेकिन जैसे ही उन्‍होंने कार में प्राइवेट नंबर प्‍लेट यूज करना शुरू की, जून में ही 15 चालान आ गए. 

Advertisement

बर्मिंघम सिटी काउंसिल ने कहा, अपील कर सकते हैं
इस मामले में बर्मिंघम सिटी काउंसिल ने कमेंट करने से इंकार कर दिया. हालांकि, काउंसिल ने यह जरूर कहा कि अगर किसी को लगता है कि उनका चालान गलती से कट गया है तो वह अपील कर सकते हैं. 

काउंसिल के प्रवक्‍ता ने कहा, 'हम किसी एक केस के बारे में कमेंट नहीं कर सकते हैं, लेकिन जिस पर भी चार्ज लगा है, उसको इस बात का पूरा अधिकार है, वह इस मामले में चैलेंज कर सकता है.'

बर्मिंघम में क्‍लीन एयरजोन की शुरुआत जून 2020 में हुई थी. ताकि प्रदूषण के खिलाफ जंग लड़ी जा सके. पब्लिक हेल्‍थ इंग्‍लैंड का दावा है प्रदूषण के कारण 28 हजार से लेकर 36 हजार के बीच मौतें होती हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement