Advertisement

26 सालों से समुद्र में तैर रही थी बोतल, अंदर थी चिट्ठी जिसमें लिखी थी ये बड़ी बात...

फ्रांस में एक शख्स तब हैरान रह गया जब उसे समुद्र किनारे एक बोतल मिली. इस बोतल में एक चिट्ठी थी जिसे लगभग 26 साल पहले लिखा गया था. इसे Benjamin Lyons ने लिखा था और इसमें उसके और साथियों के नाम थे.

फोटो-  Carol Archambeault फोटो- Carol Archambeault
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 1:07 PM IST

कई बार दुनिया से दूर किसी समुद्र किनारे पर दशकों पुरानी कोई ऐसी चीज मिल जाती है जो हैरान कर देती है. हाल में फ्रांस के एक शख्स को पश्चिमी तट पर कुछ ऐसा ही मिला. यूं तो ये सिर्फ एक बोतल थी लेकिन इसके अंदर एक चिट्ठी भी थी. लेकिन सोचने वाली बात है कि ये बोतल कब से पानी में तैर रही थी? कुल 26 सालों से. जी हां, सही पढ़ा आपने, 26 साल पहले किसी ने इस बोतल में चिट्ठी डाल कर पानी में फेंकी थी.

Advertisement

ये चिट्ठी 1997 में Massachusetts के सैंडविच के फॉरेस्टडेल स्कूल के 5वीं क्लास के बच्चों ने लिखी थी. इसे Benjamin Lyons ने लिखा था और इसमें उसके और साथियों के नाम थे. चिट्ठी के अनुसार इसे टीचर फ्रेडरिक हेमिला के नेतृत्व में ओशियन करंट पर एक साइंस यूनिट के हिस्से के रूप में लिखा गया था.

चिट्ठी मिलने पर फ्रेडरिक हेमिला से तो संपर्क नहीं हो सका लेकिन उन्हीं की कलीग Carol Archambeault ने बताया कि साल 1997 में फ्रेडरिक के ये छात्र ये देखने की कोशिश कर रहे थे कि पानी का करंट इस चिट्ठी को कहां तक ले जाता है. इसमे बच्चों ने लिखा था- 'डीयर बीच कॉम्बर, इस बोतल को उठाने का शुक्रिया. हमें क्लास में ओशियन करंट पढ़ाया जा रहा है. उम्मीद है जिसे भी ये मिले वो हमारे नीचे लिखे सवालों के जवाब दे. -आपको बोतल कहां मिली? वह किस हालत में थी? क्या बोतल के आसपास पानी और चट्टानों के अलावा कुछ था? आपको यह कैसे मिली?'

Advertisement
फ्रेडरिक हेमिला और कैरल

 फ़ॉक्स न्यूज़ डिजिटल ने चिट्ठी लिखने  वाले बेंजामिन लियोन्स से कॉन्टैक्ट की कोशिश की लेकिन यह नहीं हो सका. अर्चाम्बॉल्ट ने कहा कि हेमिला और उनके छात्रों ने बोतलों को सील करने के लिए बहुत प्रयास किए थे ताकि वे इसे दूर के तटों तक ले जाएं. इसीलिए ये अभी भी ठीक है और इसके अंदर पानी नहीं गया है. 

बता दें कि सबसे पहले पिछले महीने, फ़ॉरेस्टडेल स्कूल में  बेंजामिन ल्योंस के नाम से एक भूरे रंग का पैकेज आया जिसमें ये बोतल और चिट्ठी थी. ये एक 26 साल पुराने स्टूडेंट के नामपर था इसलिए स्कूल हैरान रह गया. इसके बाद ही Carol Archambeault ने जवाब दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement