Advertisement

Tinder पर मिलीं और हो गया प्यार, 2 महिलाओं ने की शादी!

जेनी, कनाडा की रहने वाली हैं. करीब 10 साल पहले वह लंदन आकर बस गईं. डेटिंग ऐप टिंडर पर उनकी मुलाकात सैम व्‍हाइट से हुई. दोनों को प्यार हुआ और फिर लेस्बियन कपल ने शादी कर ली. अब जेनी IVF के जरिए बायोलॉजिकल मदर बनने की तैयारी में हैं. सैम के पहली शादी से दो बच्‍चे हैं.

जेनी ने बिजनेस वुमन सैम से हाल में शादी की है (Credit: Jennie Guay) जेनी ने बिजनेस वुमन सैम से हाल में शादी की है (Credit: Jennie Guay)
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 31 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 5:46 PM IST

दो महिलाएं, जेनी और सैम की मुलाकात डेटिंग ऐप टिंडर (Tinder) पर हुई. इसके बाद दोनों ही एक दूसरे को दिल दे बैठीं. हाल ही में दोनों ने शादी की है.

जेनी, अब बायॉलॉजिकल मां बनने वाली हैं. वहीं, सैम के पहले से दो बच्‍चे हैं. सैम करोड़पति बिजनेस वुमन हैं. 'द मिरर' की रिपोर्ट के मुताबिक, जेनी मूलत: कनाडा की रहने वाली हैं. उनका टोरंटो में बेहद सफल करियर चल रहा था.

Advertisement

करीब 10 साल पहले वह लंदन आकर बस गईं. वह खुद को हेट्रोसेक्‍सुअल (विपरीत लिंग की तरफ आकर्षित होने वाले) महिला ही मानती थीं. लेकिन एक बार टिंडर प्रोफाइल पर उन्होंने अपना सेक्‍सुअल प्रीफेंस बदला. यहां उनकी मुलाकत सैम से हुई.

सालों तक सिंगल रहने के बाद जेनी करोड़पति बिजनेस वुमन सैम व्‍हाइट से 2016 में मिली. दोनों में मिलते ही एक कनेक्‍शन बन गया.

जेनी ने अपने होने वाले बच्‍चों के लिए एक किताब Howie Blend भी लिखी है. इस किताब में कई शॉर्ट स्‍टोरी हैं. जेनी ने बायॉलोजिकल मां बनने के लिए हजारों पाउंड IVF पर खर्च किया है.

जेनी और सैम

जेनी की पार्टनर सैम व्‍हाइट करोड़पति बिजेनस वुमन हैं. उनका 180 करोड़ से ज्‍यादा का मोटर इंश्‍योरेंस का बिजनेस है. 'द मिरर' की रिपोर्ट के मुताबिक, कभी उन्‍होंने सालों तक कारों की सफाई की थी, ताकि कैश जमा कर सकें और बिजनेस शुरू करें.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement