Advertisement

सफेद कपड़ों में पेड़ पर थी 'औरत', नजारा देख महिला ने रातभर पढ़ी हनुमान चालीसा, VIDEO

रात को नींद न आने पर जब एक महिला अपनी बालकनी में टहलने लगी तो जो नजारा दिखा वह भयावह था. महिला को बालकनी में जो दिखा वह पेड़ पर सफेद कपड़ों में एक 'औरत' थी. हालांकि महिला ने जो वीडियो शेयर किया उसे देखकर हंसी छूट जाएगी.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 9:07 AM IST

सोशल मीडिया एक ऐसी जगह है जहां पर लोग अपने अच्छे, बुरे , मजेदार या डरावने अनुभव साझा करते हैं और फिर उनपर आम लोग भी चर्चा शुरू कर देते हैं. हाल में एक महिला ने ऐसा ही कुछ शेयर किया. उसने बताया कि उसके साथ क्या हुआ जब देर रात को उसे नींद नहीं आ रही थी.

आधीरात सफेद कपड़ों में पेड़ पर थी 'औरत'

Advertisement

महिला ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर कर बताया कि- कल रात को मुझे नींद नहीं आ रही थी तो मैंने सोचा कि थोड़ा बालकनी में टहल लेती हूं लेकिन बालकनी से जो दिखा वह डरावना था. दरअसल, महिला को पेड़ पर पूरे सफेद कपड़ो में एक औरत जैसी आकृति दिखी. समझना आसान है कि ये कितना अधिक डरावना रहा होगा.

सुबह को बालकनी में वापस गई तो...

महिला ने वीडियो में बताया कि ये देखने के बाद मैंने रातभर में 10 से 15 बार हनुमान चालीसा सुनी ताकि डर कम हो. साथ ही उसने बताया कि सुबह को क्या हुआ. महिला जब सुबह को बालकनी में वापस गई तो उसने जो देखा उससे उसके होश उड़ गए. दरअसल, उस पेड़ पर 'भूत' नहीं था बल्कि किसी महिला ने हैंगर में अपनी मैक्सी सूखने को डाली हुई थी. महिला ने वीडियो में कहा- हद हो गई इस तरह से कपड़े कौन सुखाता है.

Advertisement

'मुझे नींद न आई तो मैं बालकनी में नहीं जाऊंगा'

ये किस्सा अपने आप में डरावने से मजेदार में बदल गया. अनिरुद्धा जोशी नाम की महिला ने इसे ट्विटर पर शेयर किया तो लोग इसपर ढेरों कमेंट करने लगे. किसी ने लिखा- समझ सकते हैं कि ये नजारा तुम्हें रातभर दिखा और तुम्हारी हालत बदतर हो चुकी होगी. एक अन्य ने लिखा- भाई मुझे नींद नहीं आई तो मैं बालकनी में जाने की हिम्मत नहीं करूंगा. 

इस तरह के और भी कई किस्से सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं और लोगों को गुदगुदाते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement