Advertisement

11 साल की उम्र में करोड़पति बनी लड़की, सफल हो गया ये बिजनेस, जीती है लग्जरी लाइफ

ये लड़की महज 11 साल की उम्र में ही 72 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति की मालकिन है. वो बाकी बच्चों से एकदम अलग है. उसके पास मर्सिडीज से लेकर तमाम महंगी कार हैं.

11 साल की उम्र में ही करोड़ों की मालिक है लड़की (तस्वीर- इंस्टाग्राम) 11 साल की उम्र में ही करोड़ों की मालिक है लड़की (तस्वीर- इंस्टाग्राम)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 7:00 AM IST

11 साल की उम्र में बच्चे वीडियो गेम्स और खाने के अलावा शायद ही किसी और चीज के बारे में सोचते हों. लेकिन ये लड़की विदेश में छुट्टियां मनाने जाती है. अमीरों वाली जिंदगी जीती है. ये लड़की करोड़ों की मालकिन है. उसका बिजनेस खूब चल रहा है. बच्ची का नाम पीक्सी कर्टीस है. उसकी कंपनी पिक्सी फिडगेट्स बच्चों के खिलौने, कपड़े और दूसरा सामान बेचती है. वो चाइल्ड इन्फ्लुएंसर भी है. उसके सोशल मीडिया अकाउंट उसकी मां रॉक्सी हैंडल करती हैं. 

Advertisement

द सन की रिपोर्ट के अनुसार, पिक्सी 72 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति की मालकिन है. ऐसा कहा जाता है कि वो 15 साल की उम्र में ही काम से रिटायरमेंट ले लेगी. वो यूरोप में प्राइवेट जेट में छुट्टियां बिताने जाती है. बड़ों की तरह स्किन को अच्छा करने वाले ट्रीटमेंट्स लेती है. उसके पास लग्जरी गाड़ियां हैं. पीक्सी के इंस्टाग्राम पर 136,000 से अधिक फॉलोअर्स हैं. हालांकि बहुत से लोग उसके इस लाइफस्टाइल की आलोचना भी करते हैं. 

लग्जरी गाड़ियों की मालिकन

पिक्सी की मां भी इसी तरह का लाइफस्टाइल जीती हैं. वो पहले ही अपनी बेटी के लिए कारों पर 193,000 पाउंड (करीब 2 करोड़ रुपये) खर्च कर चुकी हैं, जिसमें 43 हजार पाउंड (करीब 44 लाख रुपये) की मर्सिडीज बेंज शामिल है. रॉक्सी का कहना है, 'जाहिर तौर पर वो इन गाड़ियों को नहीं चलाती है. वो अपने भाई की तरह स्कूल आने-जाने और किसी दूसरे काम के लिए ही इनका इस्तेमाल करती है.' उन्होंने कहा, 'सड़कों पर होने वाली मौतों की संख्या को देखते हुए उनकी सुरक्षा बहुत महत्वपूर्ण है, ऐसे में, अगर इसका मतलब ऐसी कार खरीदना है, जिसमें अतिरिक्त सुरक्षा सुविधाएं हों, तो मैं वही करूंगी.' 

Advertisement

पिक्सी को लेकर क्या बोलते हैं लोग?
 
एक यूजर का कहना है, 'ये क्यों हमेशा अपने फोन पर ही लगी रहती है? उसे हाथ में लिए रखती है, या उसमें देखती रहती है.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'एक 11 साल की बच्ची को लिप इंजेक्शन प्लंपर की जरूरत क्यों है? जब ये लड़की बड़ी हो जाएगी, तब इसे तमाम ब्यूटी थेरेपी की जरूरत पड़ेगी.' तीसरे यूजर ने कहा, 'एक 11 साल की बच्ची को 3000 डॉलर का बैग देना कितना गलत है.

आर्थिक अनिश्चितता के इस दौर में महंगे सामान के प्रति बच्ची को बढ़ावा देना और प्रोत्साहित करना गलत है.' हालांकि पिक्सी की मां आलोचना करने वालों के लिए कहती हैं कि उनकी बेटी ऐसे ही अपना काम करती रहेगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement