Advertisement

चीटिंग कर रही थी मंगेतर, शख्स ने इंगेजमेंट पार्टी वाले दिन लिया बदला- VIDEO वायरल

पार्टी का आयोजन सेग्रे के लग्जरी मेंशन में किया गया था. यहां 150 अमीर लोग आए हुए थे. इंगेजमेंट पार्टी में सेग्रे ने स्पीच दी. उन्होंने एक लेटर लिखा था. उसे ही सबके सामने पढ़ा.

इंगेजमेंट पार्टी में शख्स ने मंगेतर से बदला लिया (तस्वीर- यूट्यूब) इंगेजमेंट पार्टी में शख्स ने मंगेतर से बदला लिया (तस्वीर- यूट्यूब)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 11:04 AM IST

एक करोड़पति बैंकर ने अपनी पार्टनर की बेवफाई का बदला लेने के लिए इंगेजमेंट वाले दिन को चुना. इसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है. उसने अपनी इंटरप्रेन्योर मंगेतर के बारे में लोगों को सबकुछ बता दिया. शख्स का नाम मास्सिमो सेग्रे है. पार्टी का आयोजन सेग्रे के लग्जरी मेंशन में किया गया था. यहां 150 अमीर लोग आए हुए थे. इंगेजमेंट पार्टी में सेग्रे ने स्पीच दी. उन्होंने एक लेटर लिखा था. उसे ही सबके सामने पढ़ा.

Advertisement

उन्होंने अपनी पार्टनर क्रिस्टीना सेमंडी को प्यार की आजादी देने की बात कही, चाहे फिर वो किसी और से ही प्यार क्यों न करे. उन्होंने कहा कि क्रिस्टीना उनसे ज्यादा एक अन्य शख्स की परवाह करती है. वो पहले भी कई लोगों के साथ रिलेशनशिप में रह चुकी है, जिसमें जाने माने बिजनेसमैन का नाम शामिल है. संडे टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कहा, 'मैं क्रिस्टीना को प्यार करने की आजादी देना चाहता हूं.'

यह भी पढ़ें- 86 साल के बुजुर्ग ने चुराई मरे हुए भाई की पहचान, 50 साल बाद हुआ खुलासा, किया ये काम

क्रिस्टीना पर भड़के सेग्रे 

इसके बाद सेग्रे ने क्रिस्टीना पर आरोप लगाने शुरू कर दिए. उन्होंने कहा कि वो झूठ बोलती थी, उसने पिछली शादी से हुए बच्चों को अपने पिता से दूर कर दिया. इंगेजमेंट वाली रात ही दोनों का रिश्ता टूट गया. वो किसी दूसरे शख्स के साथ ट्रिप पर जाती थी, जिसके सेग्रे पैसे देते थे. वायरल वीडियो में क्रिस्टीना हैरान दिखाई दे रही है. 

Advertisement

रिपोर्ट्स के अनुसार, ये कपल तीन साल पहले रिलेशनशिप में आया था. क्रिस्टीना ने सेग्रे पर गुस्सा जाहिर किया है. उसने इसे हिंसा बताया. साथ ही सोशल मीडिया पर हो रही आलोचना पर यकीन करने से इनकार कर दिया.
  
क्रिस्टीना के वकील ने कहा है कि सेग्रे के भाषण से उनकी क्लाइंट की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा है. उन्हें सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. उन्हें इटली के लोगों की तरफ से भी धमकियां मिल रही हैं. क्रिस्टीना का कहना है कि वो सेग्रे के खिलाफ लीगल एक्शन लेंगी.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement