Advertisement

16 साल की उम्र में स्कूल छोड़ा... आज हर साल 100 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस, काम आया ये एक आइडिया

इस शख्स ने महज 16 साल की उम्र में स्कूल छोड़ दिया था. फिर बिजनेस शुरू करने के लिए अपनी पहली कार बेच दी. छह महीने तक बैठकर 200 पन्नों की योजना बनाई. आज वो करोड़पति है.

आज करोड़पति हैं रॉब डैंस (तस्वीर- इंस्टाग्राम) आज करोड़पति हैं रॉब डैंस (तस्वीर- इंस्टाग्राम)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 9:43 AM IST

इस शख्स ने बिजनेस शुरू करने के लिए अपनी कार बेच दी. तब उसे काफी दुख हुआ. लेकिन सपना पूरा करने के लिए ये जरूरी भी था. अब वो अपने बिजनेस से साल के 10 मिलिन पाउंड (करीब 103 करोड़ रुपये) कमाता है. ब्रिटेन के रहने वाले 40 साल के रॉब डैंस ने जीसीएससी की पढ़ाई पूरी करने के बाद स्कूल छोड़ दिया था. इसके तहत स्कूल में कुछ सब्जेक्ट्स पढ़ाए जाते हैं. इसके बाद उन्होंने टेक्नोलॉजी में अपना करियर बनाने की ठानी और इसकी पढ़ाई की. उन्होंने बिजनेस की डिग्री हासिल की. फिर अगले छह महीने अपना बिजनेस शुरू करने की योजना पर लगा दिए.

Advertisement

डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने अपने पैरेंट्स के गराज से आईटी सॉल्यूशंस बिजनेस की शुरुआत की. इसी के लिए उन्होंने 1000 पाउंड में 2008 में अपनी पहली कार बेची थी. आज वो एक बड़ी आईटी कंसल्टेंसी कंपनी के सीईओ हैं. साउथ वेल्स के रहने वाले रॉब ने रॉक नाम की कंपनी शुरू की थी, जिसमें 100 से ज्यादा कर्मचारी हैं और टॉप टेक कंपनियों में शुमार है. उन्होंने अपने काम की 15वीं सालगिरह पर बीते महीने खुद को लैंबोर्गिनी तोहफे में दी. रॉब दो बच्चों के पिता हैं. उनका कहना है,  'मैं स्कूल में ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं करता था. लेकिन काफी इनोवेटिव था.'

करोड़ों कमाती है रॉब डैंस की कंपनी (तस्वीर- इंस्टाग्राम)

तेजी से बढ़ता गया बिजनेस

उन्होंने बताया, 'चीजें कैसे काम करती हैं, मुझे ये देखना पसंद है. जब बिजनेस शुरू किया तो मेरे साथ एक और शख्स था. जो बस एडमिन और अकाउंट्स देखता था. 18 महीने में ही हमारे पास 30 कर्मचारी थे. कोरोना महामारी के समय हमने काफी प्रोग्रेस की और तब से हम आगे ही बढ़ रहे हैं. अब हम एक साल में 10 मिलियन पाउंड से ज्यादा का बिजनेस करने की राह पर हैं और हमें कई पुरस्कारों के लिए चुना गया है.' रॉब ने 16 साल की उम्र में स्कूल छोड़ दिया था. इसके बाद वो कंप्यूटर पर काम करने की नौकरी करने लगे. 18 साल की उम्र में ऑस्ट्रेलिया गए और वापस आने पर यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने का फैसला लिया.

Advertisement

वर्ल्ड लेवल पर लॉन्च करेंगे बिजनेस

रॉब ने तीन साल में साउथ वेल्स की यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की. बिजनेस डिग्री हासिल करने के बाद उन्होंने 200 पन्नों की एक योजना लिखी. उन्होंने प्रति दिन की फीस लेने के बजाय हर महीने फीस लेकर कंपनियों को आईटी सपोर्ट देने का काम शुरू किया. धीरे धीरे वो अपना स्टाफ भी बढ़ाते गए. रॉब को उनके काम के लिए वेल्श टेक्नोलॉजी एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर के लिए चुना गया. उन्होंने कहा कि उनकी कंपनी अब तक की सबसे अधिक कमाई करने के लिए तैयार  है. और उनकी साल 2024 में वैश्विक स्तर पर इसे लॉन्च करने की योजना है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement