Advertisement

रईसी तो देखो... दोस्तों संग घूमने के लिए 16 साल के लड़के ने बुक किया पूरा प्लेन!

लड़के के एक वीडियो की सबसे ज्यादा चर्चा है, जिसमें वो प्लेन से सफर करता नजर आ रहा है. उसने बहामास (Bahamas) जाने के लिए ये कॉमर्शियल प्लेन किराये पर लिया था. इसमें लड़के के साथ उसके दो दोस्त भी मौजूद थे. दूसरा कोई यात्री नहीं सवार था. 

16 साल के लड़के के दावे पर यूजर्स ने पूछे सवाल (फोटो- इंस्टाग्राम) 16 साल के लड़के के दावे पर यूजर्स ने पूछे सवाल (फोटो- इंस्टाग्राम)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 26 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 7:50 AM IST

16 साल का एक लड़का सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है. वो एक कॉमर्शियल प्लेन बुक कर दोस्तों के साथ दूसरे देश घूमकर आया है. उसके दावे पर यूजर्स हैरान हैं. लड़के ने फ्लाइट का वीडियो भी टिकटॉक पर शेयर किया है, जिसमें वो चुनिंदा लोगों के साथ सफर करता हुआ नजर आ रहा है. उसने खुद को 'अमेरिका का सबसे अमीर बच्चा' बताया है. 

Advertisement

द सन के मुताबिक, इस लड़के का नाम डोनाल्ड है. डोनाल्ड पेशे से एक यूट्यूबर है. उसने इंस्टाग्राम बायो पर डिजिटल क्रिएटर लिखा हुआ है. सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर उसके लाखों फॉलोअर्स हैं. अकेले इंस्टाग्राम पर उसे ढाई लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. यहां वो लग्जरी लाइफ स्टाइल की फोटोज शेयर करता रहता है. 

प्लेन में सवार डोनाल्ड (फोटो- टिकटॉक)

लेकिन उसके एक वीडियो की सबसे ज्यादा चर्चा है, जिसमें वो प्लेन से सफर करता नजर आ रहा है. दरअसल, लॉस एंजिल्स में रहने वाले डोनाल्ड ने बहामास (Bahamas) जाने के लिए ये कॉमर्शियल प्लेन किराये पर लिया था. इसमें डोनाल्ड के साथ उनके दो दोस्त भी मौजूद थे. इस पर दूसरा कोई यात्री नहीं सवार था. 

बकौल डोनाल्ड- मैंने बहामास जाने के लिए एक पूरा प्लेन किराए पर लिया. हम इमरजेंसी विंडो के पास बैठे थे. सफर काफी अच्छा रहा. हालांकि, डोनाल्ड के इस वीडियो के बाद यूजर्स ने कमेंट्स में सवालों की झड़ी लगा दी. एक यूजर ने पूछा- इतना पैसा है तो एक प्लेन खरीद क्यों नहीं लेते. दूसरे ने कहा- सिर्फ एक दिन के सफर के लिए इतने पैसे खर्च करना कितना सही है?

Advertisement
सोशल मीडिया पर सुर्खियां में डोनाल्ड

तीसरे यूजर ने लिखा- आखिर, इस लड़के के पास इतना पैसा आया कहां से? एक अन्य यूजर ने कमेंट किया- लगता है बस वीडियो शूट के लिए ही फ्लाइट पर सवार हुआ होगा. अधिकांश ने उसके दावे की सच्चाई पर आशंका जताई. 

हालांकि, डोनाल्ड का कहना है कि वो इस साल अब तक स्विट्जरलैंड, कोस्टा रिका, इटली और फ्रांस जैसी जगहों पर घूमकर आ चुका है. वो आगे भी ऐसे टूर पर जाता रहेगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement