Advertisement

युवक को बहा ले गई समुद्री लहर, 18 घंटे बाद जिंदा निकला बाहर!

ओमान में एक ही परिवार के तीन लोगों के लिए समुद्र की लहरें काल बन गई थीं. एक ऐसा ही हादसा ग्रीस में हुआ जहां दो शख्‍स समुद्र की लहरों में बहता चला गया. लेकिन उसके लिए एक फुटबॉल 'संजीवनी बूटी' बन गई. इस बॉल के सहारे वह 18 घंटे तक चिपका रहा और अपनी जान बचा ली.

इवान नॉर्थ मैसोडेनिया के रहने वाले हैं, फुटबॉल के कारण बची उनकी जान (Facebook) इवान नॉर्थ मैसोडेनिया के रहने वाले हैं, फुटबॉल के कारण बची उनकी जान (Facebook)
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 15 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 5:51 PM IST
  • ग्रीस में सामने आया मामला
  • रविवार को बचाई गई शख्‍स की जान
  • एक शख्‍स अब भी है लापता

कहावत है- डूबते को मिला तिनके का सहारा! लेकिन एक शख्‍स के लिए तिनका तो नहीं, एक फुटबॉल जरूर सहारा बन गई. यह शख्‍स समुद्र किनारे खड़ा हुआ था, फिर तेजी से आई लहरों से वह समुद्र में बह गया था.  

18 घंटे तक वह समुद्र में ही फंसा रहा. लेकिन डूब रहे इस व्‍यक्ति के पास एक फुटबॉल आ गई, जिससे वह चिपका रहा और अपनी जान बचाने में कामयाब हो गया. असल में फुटबॉल से उसे समुद्र में तैरते रहने में थोड़ी मदद मिली.

Advertisement

30 साल के इवान नॉर्थ मैसोडेनिया (Southeast Europe में स्थिति देश) के रहने वाले हैं. वह कसांड्रा (ग्रीस) के मिती बीच पर छुट्टियां मनाने के लिए गए हुए थे. इसी दौरान समुद्र से तेज लहरें आईं और इवान बह गए.

इसके बाद इवान के दोस्‍तों ने कोस्‍टगार्ड को इस बात की जानकारी दी. लेकिन कोस्‍टगार्ड ने भी कह दिया कि वो समुद्र में खो गए हैं. 


इवान के एक दोस्‍त अब भी लापता
इसी बीच एक चमत्‍कार हुआ, इवान को समुद्र के अंदर एक बच्‍चे की बॉल मिल गई, जो उनके पास बहते हुए आ गई थी. इस बॉल से उन्‍होंने अपनी जान बचाई. वह बॉल से चिपके रहे, करीब 18 घंटे के बाद उन्‍हें बचाव दल ने देखा. 10 जुलाई को उन्‍हें समुद्र से निकाला गया.

वो बॉल जिससे बची इवान की जान

हालांकि, उनके एक और दोस्‍त मार्टिन जोवनोवस्‍की भी समुद्र में बह गए थे. उनको अब तक नहीं खोजा जा सका है. इवान के बचने की कहानी को ग्रीस की मीडिया के काफी तवज्‍जो दी है.

Advertisement

इससे पहले ओमान में पिछले हफ्ते समुद्र किनारे छुट्टियां मनाने गए एक ही परिवार के तीन लोग डूब गए थे. इस दौरान लहर आई थी और दो बच्‍चे उसमें बहते चले गए.

अपने बच्‍चों की जान बचाने के लिए पिता भी समुद्र में कूद गए थे लेकिन वो भी डूब गए. स्थानीय अधिकारियों ने कहा था कि बीच पर मौजूद घेरे को लोगों ने पार किया था. इसके बाद समुद्र की तेज लहरें किनारे तक आ गईं, जिसमें आठ लोग गिर गए थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement