Advertisement

गर्लफ्रेंड को किया गंजा, घर में मचाया उत्पात, सजा सुन कोर्ट के बाहर नाचने लगा बॉयफ्रेंड!

लड़के ने घर में घुसकर लड़की के सिर के बाल काट दिए. घर में तोड़फोड़ भी की. मामले में कोर्ट में सुनवाई तो सजा मिलने के बाद लड़का कोर्टरूम के बाहर नाचने लगा. उसकी तस्वीरें सामने आई हैं.

सजा सुन कोर्ट के बाहर नाचने लगा शख्स (फोटो- ट्विटर) सजा सुन कोर्ट के बाहर नाचने लगा शख्स (फोटो- ट्विटर)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 10 मई 2023,
  • अपडेटेड 6:52 AM IST

एक शख्स जबरन अपनी गर्लफ्रेंड के घर में घुस गया. उसने सोती हुई गर्लफ्रेंड के सिर के बाल काट दिए. इतने से भी मन नहीं भरा तो तोड़फोड़ मचा दी. कार, टीवी, खिड़की आदि तहस-नहस कर दिया. उसका कहना था कि गर्लफ्रेंड ने उसे धोखा दिया. अब इस मामले में कोर्ट का फैसला आया है. फैसला सुनने के बाद शख्स कोर्ट के बाहर गर्लफ्रेंड के सामने नाचने लगा. घटना ब्रिटेन के नॉर्थम्प्टन
की है. 

Advertisement

मिरर यूके के मुताबिक, नींद में गर्लफ्रेंड को गंजा करने वाले और उसके घर में तोड़फोड़ करने वाले शख्स का नाम ओवेन जेम्स टाइसो है. जेम्स ने कोर्ट में बताया कि गर्लफ्रेंड ने उसे धोखा दिया था इसलिए वो अपना आपा खो बैठा था. उसने शारीरिक रूप से लड़की को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया. वो तीन साल से रिलेशनशिप में थे. 

सुनवाई के बाद नॉर्थम्प्टन क्राउन कोर्ट के जज ने जेम्स को जेल नहीं भेजा. उन्होंने उसे सुधरने का एक मौका दिया है. हालांकि, जज ने कम्युनिटी ऑर्डर (Community Sentence) दिया है. इस सजा के तहत जेम्स को जेल नहीं जाना पड़ेगा लेकिन कोर्ट द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों का 12 महीने तक पालन करना होगा. इसके अलावा उसे रिहैब सेंटर भी भेजा जाएगा. 

लड़की को 25 हजार रुपये मुआवजा भी देगा लड़का 

Advertisement

कोर्ट ने जेम्स को यह भी आदेश दिया कि वो लड़की को 25 हजार रुपये मुआवजा दे और कोर्ट खर्च का भुगतान करे. इस सजा की घोषणा के बाद जेम्स बहुत ज्यादा दुखी नहीं हुआ. उल्टे वो कोर्टरूम के बाहर गर्लफ्रेंड के सामने नाचने लगा. सोशल मीडिया पर उसकी तस्वीरें सामने आई हैं. 

जेम्स के वकील ने कोर्ट को बताया कि इस घटना के बाद उसकी अच्छी-खासी नौकरी चली गई. उसे पुलिस कस्टडी में रहना पड़ा. वो आदतन अपराधी नहीं है. उस दिन गुस्से में घटना हो गई थी. इसी के आधार पर जज ने जेम्स को जेल नहीं भेजा. हालांकि, उस पर कई तरह के प्रतिबंध लगाए हैं. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement