Advertisement

60 मंजिला इमारत से कूदी मॉडल, कुछ घंटे पहले सोशल मीडिया पर लिखी थी ये बात

Cheslie Kryst Passes away: मिस यूएसए 2019 (Miss USA 2019 ) रहीं चेल्‍सी क्रिस्‍ट (Cheslie Kryst) ने 60 मंजिला इमारत के 29वें फ्लोर से कूद गईं. उनकी मौत कैसे हुई, ये कारण अभी स्‍पष्‍ट नहीं हो सका है.

Cheslie Kryst Cheslie Kryst
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 31 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:18 PM IST
  • मिस यूएसए 2019 चेल्‍सी क्रिस्‍ट की मौत
  • मौत से पहले किया था इंस्‍टाग्राम पर पोस्‍ट
  • हरनाज कौर संधू के साथ भी शेयर किया था फोटो

Cheslie Kryst death: मिस यूएसए 2019 (Miss USA 2019 ) रहीं और अमेरिकी मॉडल चेल्‍सी क्रिस्‍ट (Cheslie Kryst) ने 60 मंजिला इमारत से कूद गईं, उनकी मौत हो गई है. वहीं उन्‍होंने अपनी मौत से कुछ घंटे पहले ही इंस्‍टाग्राम पर पोस्‍ट लिखा था. चेल्‍सी मेंटल हेल्‍थ को लेकर लगातार अपनी बात रखती थीं. 

डेलीमेल के मुताबिक, 30 साल की चेल्‍सी क्रिस्‍ट (Cheslie Kryst) ने सुबह 7 बजकर 15 मिनट (अमेरिकी समयानुसार) पर मैनहेटन (Manhattan) में  संदिग्‍ध तौर पर आत्‍महत्‍या कर ली. 60 मंजिला ओरियन बिल्डिंग में उनका 9वें फ्लोर पर अपार्टमेंट था. वह आखिरी बार 29वें फ्लोर पर देखी गईं थीं. हाल में जब भारत की हरनाज कौर संधू (Harnaaz Kaur Sandhu) मिस यूनिवर्स बनीं थी तो उनके  साथ भी उन्‍होंने अपना फोटो इंस्‍टाग्राम पर शेयर किया था. 

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement