Advertisement

मालिक से बिछड़ा कुत्ता खुद चला गया थाने, पुलिस ने पहुंचाया घर!

जिस अंदाज में मालिक से बिछड़ा हुआ कुत्‍ता पुलिस स्‍टेशन के अंदर दाखिल हुआ, वह चर्चा का विषय बन गया है. कुत्‍ते के मिलने पर लेस्‍टरशायर पुलिस ने कहा कि यह अच्छी बात थी कि उसने कॉलर पहना था. कॉलर पर मालिक की डिटेल दर्ज थी. इस वजह से पुलिस ने कुत्‍ते के मालिक को आसानी से ढूंढ लिया.

बिछड़ा कुत्‍ता खुद ही पहुंचा पुलिस स्‍टेशन (Credit: Leicestershire Police) बिछड़ा कुत्‍ता खुद ही पहुंचा पुलिस स्‍टेशन (Credit: Leicestershire Police)
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 15 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:24 PM IST

मालिक से बिछड़ गया एक कुत्‍ता खुद ही पुलिस स्‍टेशन पहुंच गया. इसके बाद पुलिस ने कुत्‍ते को उसके मालिक से मिलवाया. इस इमोशनल मोमेंट का CCTV वीडियो वायरल हो रहा है. कुत्‍ते ने जो कॉलर पहना था, उस पर मालिक का नाम और फोन नंबर दर्ज था. रोजी नाम का Border Collie नस्‍ल का कुत्‍ता बिछड़ने के बाद ब्रिटेन के लोघबोरो पुलिस स्टेशन पहुंचा था. पुलिस स्‍टेशन में पहुंचते ही वह दरवाजे पर लेट गया.

Advertisement

रोजी शुक्रवार को अपने मालिक और अन्‍य कुत्‍ते के साथ घूमने गया था. इसी दौरान वह अचानक भाग गया. कुत्‍ते के मालिक ने उसे तलाशने की कोशिश भी की लेकिन उन्‍हें कोई सफलता नहीं मिली. बिछड़ने के करीब एक घंटे के बाद कुत्‍ता खुद ही पुलिस स्‍टेशन में पहुंच गया. पुलिस ने जब कुत्‍ते का कॉलर चेक किया तो उसके मालिक का नाम और नंबर लिखा हुआ था. फिर पुलिस ने रोजी के मालिक के कॉल किया.  

पुलिस स्‍टेशन के अंदर जाकर बैठ गया गुमशुदा कुत्‍ता (Credit: Leicestershire Police)

इस मामले में लेस्‍टरशायर पुलिस का बयान भी आया है. पुलिस ने कहा कि यह अच्छी बात रही कि उसने कॉलर पहना था. ऐसे में पुलिस के सामने उसके मालिक के बारे में जानकारी थी. फेसबुक पर भी घटना का CCTV फुटेज शेयर किया गया है. एक यूजर ने लिखा कि इस कुत्‍ते को तो 'पुलिस डॉग' होना चाहिए. 

Advertisement

वैसे रोजी पहला कुत्‍ता नहीं है जो अनोखे एक्‍ट से चर्चा में आया हो. इससे पहले अक्टूबर में ब्रिटेन के नॉर्थेम्‍पटन का एक कुत्‍ता भी चर्चा में आया था. दरअसल, वह रात में घर के फर्नीचर को व्‍यवस्थित करता दिखा था. उसने दो 'कुत्‍तों वाले बेड' को मिलाया था और फिर उस पर जाकर सो गया. अगले दिन कुत्‍ते के मालिक ने CCTV वीडियो देखा तो वह खुद भी हैरान रह गए थे.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement