Advertisement

क्या 17 साल पहले हो गई थी टाइटन पनडुब्बी हादसे की भविष्यवाणी? 2006 का VIDEO वायरल

टाइटन पनडुब्बी पांच लोगों को 1912 में डूबे टाइटैनिक जहाज का मलबा दिखाने ले गई थी. लेकिन ये लापता हो गई. इसमें सवार सभी लोगों को कंपनी ने मृत घोषित कर दिया है.

सोशल मीडिया पर लोग शेयर कर रहे वीडियो (तस्वीर- @suizou/ट्विटर) सोशल मीडिया पर लोग शेयर कर रहे वीडियो (तस्वीर- @suizou/ट्विटर)
Shilpa
  • नई दिल्ली,
  • 23 जून 2023,
  • अपडेटेड 3:19 PM IST

अटलांटिक महासागर में साल 1912 में डूबे टाइटैनिक जहाज का मलबा दिखाने गई पडुब्बी टाइटन की तलाश जारी है. पनडुब्बी को ऑपरेट करने वाली कंपनी OceanGate ने इस बात की पुष्टि की है कि इसमें सवार सभी पांच लोगों की मौत हो गई है. अमेरिकी कोस्ट गार्ड का कहना है कि उनके एक रीमोट ऑपरेटेड व्हीकल आरओवी को टाइटैनिक के पास सर्च एरिया में मलबा मिला है. अभी विशेषज्ञ इस बात का पता लगाने की कोशिश में हैं कि मलबा किसका है. वहीं समुद्र के 10 हजार वर्गमील के एरिया में तलाशी अभियान जारी है.  

Advertisement

इस बीच सोशल मीडिया पर लोग दावा कर रहे हैं कि इस हादसे की भविष्यवाणी 17 साल पहले साल 2006 में ही हो गई थी. लोग अपने दावे के साथ ही एक एनिमेटिड टीवी शो का वीडियो शेयर कर रहे हैं. ये शो साल 2006 में टीवी पर आया था. इसके 17वें सीजन के 10वें एपिसोड का टाइटल था, 'होमर्स पैटरनिटी कुट.' इसमें हैमर सिंपसन के पिता मैसन फेयरबैंक्स अपने बेटे के साथ समुद्र में जाने से पहले एक स्पीच देते हैं. वो बोलते हैं, 'आज मैं खुशी से फूला नहीं समा रहा. बेटे के साथ खजाना खोजूंगा. मेरा सपना है कि आपको भी वह खुशी मिले जो मैं आज महसूस कर रहा हूं.'

पनडुब्बी में कम होने लगा था ऑक्सीजन
 
थोड़ी खोजबीन के बाद, दोनों को खजाने से भरे एक विशाल जहाज के अवशेष मिलते हैं. दोनों की पनडुब्बी जब आगे बढ़ती हैं, तो अचानक सिंपसन की पनडुब्बी एक चट्टान में फंस जाती है. उसकी पनडुब्बी  में ऑक्सीजन कम होने लगता है. वो चिल्लाता है. हालांकि शो के आखिर में हैप्पी एंडिंग होती है. वो तीन दिन बात जागता है और अपने आसपास परिवार के लोगों को पाता है.

Advertisement

लोग इन पिता बेटे की तुलना उन ब्रितानी पाकिस्तानी बिजनेसमैन और उनके बेटे से कर रहे हैं, जो हादसे वाली पनडुब्बी में सवार थे. शो का एक हिस्सा इस वक्त ट्विटर पर काफी शेयर किया जा रहा है. लोगों का कहना है कि सिंपसन हमेशा ही कोई न कोई भविष्यवाणी करता है. आपको स्पष्ट कर दें कि हम इस तरह की बातों की कतई पुष्टि नहीं करते हैं.

लोग शेयर कर रहे पुराना क्लिप (तस्वीर- ट्विटर)

क्या बोल रहे हैं लोग?

एक यूजर ने कहा, 'इससे पहले कि मैं कुछ भी खतरनाक करूं, मैं सुनिश्चित कर लूं कि 'द सिंपसंस' ने अभी तक इसका कोई एपिसोड तो नहीं बनाया है. क्या इन्होंने टाइटैनिक सबमरीन घटना की भविष्यवाणी की थी.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'सिंपसंस के लेखकों की जांच की जानी चाहिए क्योंकि यह पागलपन है.' तीसरे यूजर ने कहा, 'मुझे नहीं पता कि उन्हें अटलांटिक में खोई हुई पनडुब्बी से क्या आश्चर्य हुआ, जो टाइटैनिक के अवशेष देखने के लिए नीचे गए थे, सिंपसंस ने हमें पहले ही चेतावनी दे दी थी.'  

बता दें, 18 जून को OceanGate कंपनी की पनडुब्बी अपने सफर पर निकली थी लेकिन शुरुआत के दो घंटे में ही इससे संपर्क टूट गया. इसमें पांच लोग सवार थे. इनमें ब्रितानी पाकिस्तानी बिजनेमैन अपने बेटे के साथ थे. साथ में ब्रिटेन के एक अन्य बिजनेसमैन और कंपनी के सीईओ भी शामिल हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement