Advertisement

बॉयफ्रेंड को फंसाने के लिए मॉडल ने खुद को पीटा, अपने कपड़े फाड़े!

मॉडल ने रिश्ता टूटने के बाद अपने एक्स-बॉयफ्रेंड की पुलिस में शिकायत कर दी. उन पर यौन शौषण का आरोप लगा दिया. कोर्ट में मामले की सुनवाई के बाद मॉडल के एक्स को निर्दोष करार दे दिया गया.

Miss Turkey beauty queen का खिताब जीत चुकी हैं मॉडल (Credit- Dilara Kursun/Instagram) Miss Turkey beauty queen का खिताब जीत चुकी हैं मॉडल (Credit- Dilara Kursun/Instagram)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 जून 2022,
  • अपडेटेड 7:01 PM IST
  • मॉडल ने एक्स पर लगाया था यौन शोषण का आरोप
  • कोर्ट ने बॉयफ्रेंड को ठहराया निर्दोष

एक मॉडल ने अपने एक्स-बॉयफ्रेंड पर सेक्स अटैक का मामला दर्ज करवा दिया. जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया. मामला कोर्ट तक पहुंचा. जहां मॉडल के एक्स-बॉयफ्रेंड को निर्दोष करार दे दिया गया. कोर्ट ने कहा कि मॉडल ने एक्स पर झूठा आरोप लगाया है.

25 साल की दिलारा कुर्सुन (Dilara Kursun) ने पुलिस से कहा था कि ब्रेकअप के बाद 28 साल के तायफुन किलिक उन्हें एक जंगली इलाके में ले गया. वहां किलिक ने उनके साथ मारपीट की, उन पर यौन हमला किया और उनके कपड़े फाड़ दिए.

Advertisement

अगर इस मामले में किलिक के दोष साबित हो जाते तो उन्हें 20 साल जेल की सजा हो जाती. हालांकि, कोर्ट में मामले की सुनवाई के बाद किलिक को निर्दोष करार दे दिया गया. कोर्ट ने माना कि दिलारा ने अपने कपड़े खुद ही से फाड़े थे और खुद को चोट पहुंचा कर किलिक पर इल्जाम डाल दिया था.

कोर्ट में मामले की सुनवाई के दौरान किलिक ने कहा था कि उसने दिलारा के सिर के एक बाल को भी नुकसान नहीं पहुंचाया है. रिपोर्ट के मुताबिक, मई 2021 में किलिक और दिलारा का ब्रेकअप हो गया था. जिसके बाद किलिक ने रिलेशनशिप के लिए दोबारा ट्राय किया था.

दिलारा ने दावा किया था कि दोनों के रिलेशनशिप एनिवर्सरी पर जून में किलिक ने एक आखिरी मुलाकात के लिए उनसे कहा था. इस दौरान जब उन्होंने किलिक के साथ आने से मना कर दिया तो वह हिंसक हो गया.

Advertisement

बता दें कि दिलारा साल 2016 में हुए मिस तुर्की पीजेंट की कंटेस्टेंट रह चुकी हैं. तब उन्होंने Miss Turkey beauty queen का खिताब भी अपने नाम किया था. उन्होंने पुलिस से कहा था कि किलिक ने उन्हें जबरदस्ती कार में बिठाया था और फिर जंगल में ले जाकर उनके साथ यौन शोषण की कोशिश की.

जब कोर्ट में यह मामला पहुंचा तो सबूतों के अभाव में किलिक को छोड़ दिया गया. किलिक ने सुनवाई के दौरान कहा- हम लोग एनिवर्सरी पर मिले जरूर थे. लेकिन मैंने उनके साथ कोई सेक्शुअल एक्ट करने की कोशिश नहीं की. उन्होंने खुद से खुद को चोट पहुंचाई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement