Advertisement

मॉडल के दोनों पैर काटने पड़े, मगर इस वजह से है खुश! सेलिब्रेट किया बर्थडे

कोरोना संक्रमित होने के बाद क्लेयर ब्रिजेस को लीवर डैमेज, किडनी फेल, Rhabdomyolysis जैसी मुसीबतों से भी गुजरना पड़ा. प्रतिबंधित रक्त प्रवाह से उसके पैरों को नुकसान पहुंच रहा था.

इलाज के दौरान क्लेयर ब्रिजेस के पैर काटने पड़े (Photo: Claire Bridges/Instagram) इलाज के दौरान क्लेयर ब्रिजेस के पैर काटने पड़े (Photo: Claire Bridges/Instagram)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 25 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 1:51 PM IST
  • मॉडल ने खुद शेयर की अपनी तस्वीर
  • दोनों पैर गंवाने के बाद भी हौसले बुलंद

अमेरिका में रहने वाली 21 वर्षीय मॉडल क्लेयर ब्रिजेस (Claire Bridges) को कोविड (COVID-19) के इलाज के दौरान अपने दोनों पैर गंवाने पड़े. वो फुली वैक्सीनेटेड (Vaccinated) होने के बावजूद कोरोना की चपेट में आ गई थीं. बीते दिन उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई. वो करीब 2 महीने से भर्ती थीं. कठिन हालतों से निकलकर और खुद को जीवित पाकर ब्रिजेस बेहद खुश हैं. 

Advertisement

'डेली मेल' के मुताबिक, मॉडल और पर्वतारोही क्लेयर ब्रिजेस फ़्लोरिडा में रहती हैं. उन्होंने कोरोना की वैक्सीन (Corona Vaccine) लगवाई हुई थी. लेकिन जनवरी की शुरुआत में वो कोविड पॉजिटिव हो गईं. कोरोना होने के बाद शुरू से ही हृदय रोग से पीड़ित ब्रिजेस की हालत जल्द ही खराब होने लगी. 16 जनवरी को उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. जांच में पता चला कि ब्रिजेस को COVID मायोकार्डिटिस, सायनोटिक, एसिडोसिस, रबडोमायोलिसिस और निमोनिया (Pneumonia) है. 

काटने पड़े दोनों पैर

कोरोना संक्रमित होने के बाद क्लेयर ब्रिजेस को लीवर डैमेज, किडनी फेल, Rhabdomyolysis जैसी मुसीबतों से भी गुजरना पड़ा. प्रतिबंधित रक्त प्रवाह से उनके पैरों को नुकसान पहुंच रहा था. जिसके चलते डॉक्टरों को ब्रिजेस के दोनों पैरों को काटने का फैसला लेना पड़ा. 

मॉडल क्लेयर ब्रिजेस (Photo: Claire Bridges/Instagram)

रिपोर्ट के अनुसार, ब्रिजेस का जन्म महाधमनी वाल्व स्टेनोसिस (Aortic Valve Stenosis) के साथ हुआ था. नौ साल की उम्र में उनकी ओपन हार्ट सर्जरी हुई थी. वो जन्म से ही तमाम शारीरिक दिक्कतों का सामना कर रही थीं. लेकिन कोविड ने उनकी जिंदगी बदलकर रख दी. हालांकि, ब्रिजेस ने हार नहीं मानी. अस्पताल से छुट्टी से मिलने के बाद फिर से हंसी-खुसी जिंदगी बिता रही है. 

Advertisement

बीते दिनों उन्होंने अपना 21वां जन्मदिन मनाया है. ब्रिजेस के पिता ने कहा कि वो जीवित बच गई, इसके लिए वो बेहद खुश है. व्हीलचेयर में बैठी ब्रिजेस की मुस्कुराते हुए कई फोटो सामने आई हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement