Advertisement

'इतनी हॉट हूं कि जॉब नहीं मिल रही', मॉडल की खूबसूरती बनी मुसीबत!

मॉडल ने बताया कि उसे कई बार अलग तरह की ड्रेस पहनने के कारण लोगों ने धमकाया भी. वो कहती है- 'मैंने हॉट होने के कारण कई तरह का पक्षपात झेला, ऐसे में अब हमें इसके बारे में बात करनी होगी.'

मॉडल Juju Brazil ने सुनाई आपबीती (Insta) मॉडल Juju Brazil ने सुनाई आपबीती (Insta)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 16 मई 2022,
  • अपडेटेड 11:17 AM IST
  • सोशल मीडिया पर फेमस है मॉडल
  • Juju Brazil की कहानी हुई वायरल

एक मॉडल का कहना है कि उसकी खूबसूरती और हॉटनेस उसके लिए भेदभाव का सबब बन गई. उसके गुड लुक्स के कारण लोग उससे भेदभाव करने लगते हैं और उसको अलग नजर से देखते हैं. ये मॉडल सोशल मीडिया पर Juju Brazil के नाम से जानी जाती है. 

लंदन में रहने वाली Juju ने बताया कि किस तरह से ज्यादा खूबसूरत होना ही उनके लिए दिक्कत का कारण बन गया. वो कहती हैं कि 'सुंदर होने के लिए एक बड़ी कीमत चुकानी पड़ती है.' 

Advertisement

बकौल Juju टीवी सीरियल में काम करना उनका सपना था, लेकिन अपने लुक्स के कारण उन्हें काम नहीं मिला. कहा गया कि लोग मुझे रियलिटी शो में नहीं देखना चाहते. 'डेली स्टार' की रिपोर्ट के अनुसार, Juju ने यह भी बताया कि उन्हें कई बार अलग तरह की ड्रेस पहनने के कारण लोगों ने धमकाया भी. वो कहती हैं- 'मैंने हॉट होने के कारण कई तरह का पक्षपात झेला, ऐसे में अब हमें इसके बारे में बात करनी होगी.'

Juju Brazil के मुताबिक, खूबसूरती की वजह से उन्हें मॉडल बनने और इंस्टाग्राम पर 62 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स बटोरने में मदद जरूर मिली लेकिन काम मिलने में कठिनाई हुई. हालांकि, ऐसा किसी मॉडल के साथ पहली बार नहीं हो रहा. इससे पहले Veronika Rajek नाम की मॉडल ने भी यही शिकायत की थी. 

Advertisement

Veronika को अपनी सुंदरता के कारण लोगों ने इतना ट्रोल किया कि उन्हें अपना इंस्टाग्राम अकाउंट तक डिलीट कर दिया था. हालांकि, बाद में उन्होंने अकाउंट फिर से चालू कर लिया. Veronika Rajek का कहना था कि लोग उनके लुक को रियल नहीं मानते थे. लोगों का कहना था कि उन्होंने प्लास्टिक सर्जरी करवाई है. जबकि Veronika ने किसी तरह की कोई प्लास्टिक सर्जरी नहीं करवाई थी. 
 
कमोबेश यही कहानी Instagram मॉडल Amy Kupps ने भी सुनाई. उन्होंने कहा था कि उनकी हॉटनेस की वजह से इंटरव्यू लेने वाले शख्स डिस्ट्रैक्ट हो जाते हैं और उन्हें जॉब मिलना मुश्किल हो जाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement