Advertisement

एडल्ट फिल्म के लिए अरबपति 7 करोड़ दे रहा था, मॉडल ने दिया ये जवाब

एक मॉडल ने दावा किया है कि वह अपना ग्लैमरस फोटो और वीडियो पोस्ट कर महीने के करीब 5 लाख रुपए कमाती हैं. इसके अलावा उन्हें फैन्स कई तरह के ऑफर देते रहते हैं. लेकिन एक बार तो एक अरबपति 7 करोड़ देने के लिए तैयार हो गया. इसके बदले उन्हें एडल्ट फिल्मों में काम करना होता.

फोटो और वीडियो से महीने के 5 लाख कमाती है ये मॉडल (Credit- Romina Gachoy/Instagram) फोटो और वीडियो से महीने के 5 लाख कमाती है ये मॉडल (Credit- Romina Gachoy/Instagram)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:16 PM IST
  • इंस्टाग्राम पर मॉडल के 2.5 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स
  • टीवी शो भी होस्ट करती है यह मॉडल

एक मॉडल ने खुलासा किया है कि उन्हें एक अरबपति ने एडल्ट फिल्म में काम करने के लिए करोड़ों का ऑफर दिया था, लेकिन मॉडल ने उस ऑफर को ठुकरा दिया.

मॉडल का नाम रोमिना गचोय है. वह मूल रूप से उरुग्वे की रहनेवाली हैं. उन्हें इंस्टाग्राम पर 2 लाख 50 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. यहां वह अपनी ग्लैमरस फोटोज अपलोड करती हैं. वह टीवी होस्ट भी हैं.

Advertisement

मॉडल ने अपनी जिंदगी के बारे में एक टीवी प्रोग्राम में बताया कि उन्होंने कभी एडल्ट कंटेंट पोस्ट नहीं किया है. वह बस ग्लैमरस कंटेंट पोस्ट करती हैं.

रोमिना ने कहा- एक शख्स ने मुझे करोड़ों रुपए का ऑफर दिया था. उन्होंने कहा कि यूरोप में अलग-अलग जगहों जा कर वे लोग वीडियो शूट करेंगे और उसे सिर्फ यूरोप में ही बेचा जाना था. मॉडल ने दावा किया कि इसके लिए उन्हें करीब 7.7 करोड़ का ऑफर दिया गया था.

रोमिना ने आगे कहा- वे लोग बहुत ज्यादा पैसे ऑफर कर रहे थे, लेकिन इसकी वजह से मेरी जिंदगी में होने वाले बदलावों के लिए मैं तैयार नहीं थी.

इससे पहले रोमिना को एक फैन ने कतर जाकर मैच देखने का ऑफर दिया था. इस ट्रिप का पूरा खर्च उनका एक फैन उठाने वाला था. मॉडल ने कहा- वे लोग बहुत कुछ ऑफर करते रहते हैं, उन लोगों ने मुझे बहुत सारे पैसे ऑफर किए थे.

Advertisement

रोमिना ने इस बात पर भी खुशी जताई है कि वह एक बेवसाइट पर कंटेंट पोस्ट करती हैं जिसे देखने के लिए लोग पैसे देते हैं. रोमिना ने पहले बताया था कि महीने में वह लगभग 5 लाख रुपए कमाती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement