Advertisement

समंदर किनारे फोटोशूट कर रही थी एडल्ट मॉडल, पुलिस ने भगाया!

एक एडल्ट वेबसाइट से जुड़ी मॉडल को पुलिस ने समंदर किनारे से भगा दिया. मॉडल का दावा है कि वह 'बीच' पर अपने पति के साथ मौजूद थीं. सोशल मीडिया पर मॉडल बेहद पॉपुलर है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने पूर्वाग्रह से ग्रस्त होकर उनके ऊपर कार्रवाई की है. घटना से वह काफी डरी हुई भी हैं.

मॉडल को पुलिस ने समुद्र किनारे से भगा दिया (Credit: Instagram) मॉडल को पुलिस ने समुद्र किनारे से भगा दिया (Credit: Instagram)
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 18 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:39 PM IST

एक फेमस मॉडल, समंदर किनारे कथित तौर से आपत्तिजनक फोटोशूट कर रही थीं. इसकी वजह से वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों ने उन्हें बीच से भगा दिया. जबकि मॉडल का कहना है कि वह एक एडल्ट वेबसाइट से जुड़ी हैं जिसकी वजह से उन्हें पुलिस ने पहचान लिया और कार्रवाई की.

मॉडल बीटरिज मिकी (Beatriz Miuky) सोशल मीडिया पर बेहद पॉपुलर हैं, उनके इंस्‍टाग्राम पर डेढ़ लाख फॉलोअर्स हैं. वहीं एक सब्‍सक्रिप्‍शन आधारित वेबसाइट पर भी अपने अपने फोटोज और वीडियोज बेचती हैं.

Advertisement

बीटरिज ने दावा किया कि वह ब्राजील के सांटा कटारिना में मौजूद Praia do Pinho Beach पर अपने पति के साथ मौजूद थीं, तभी उनको वहां से पुलिस अधिकार‍ियों ने भगा दिया. बीटरिज ने कहा कि वह समुद्र किनारे खड़े होकर फोटो क्लिक कर रही थीं,  उनके फोटोज को आपत्तिजनक बताया गया.

बीटरिज ने दावा किया कि हम लोग नॉर्मल फोटोज क्लिक करवा रहे थे, जैसे कि अन्‍य लोग करते हैं. हमने कुछ भी ऐसा शूट नहीं किया, जिस पर लोगों को आपत्ति हो. तीन महीने 'बीच' पर रहने के दौरान कई फोटो क्लिक किए. इस बात पर पहले किसी को भी कोई भी इश्‍यू नहीं हुआ.

मॉडल का कहना है कि जब वह 'बीच' पर अपने फोटो क्लिक करवा रही थीं तो वह लगभग खाली था. बीटरिज ने कहा- पुलिस ने पहचान वीडियो और फोटोज देखकर की, वे लोग जान गए थे कि मैं कौन हूं? बीटरिज ने कहा कि मैंने कोई भी अपराध नहीं किया है. मुझे लगता है कि पुलिस अधिकारी मेरे बारे में पूर्वाग्रह से ग्रस्‍त थे.  

Advertisement

बीटरिज ने कहा कि इस घटना के बाद वह बेहद डर गईं. उन्‍होंने कहा- मैंने कभी भी नहीं सोचा था कि ऐसा कुछ मेरे साथ होगा. मुझे समझ नहीं आ रहा है कि मैं इस बारे में कैसे रिएक्‍ट करुं. उन्‍होंने कहा कि जिस सब्‍सक्रिप्‍शन वेबसाइट के लिए वह काम करती है, उस पर मौजूद ज्‍यादातर लोग पूर्वाग्रह का सामना करते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement