Advertisement

मॉडल ने शेयर कीं ऐसी फोटोज, हुई जेल, तगड़ा जुर्माना भी लगा

एक महिला की शिकायत के बाद मॉडल को गिरफ्तार किया गया था. अपनी सफाई में मॉडल ने कहा कि हम केवल उन लोगों के लिए कंटेंट बनाते हैं जो हमारी उम्र के हैं. जो लोग मेरा कंटेंट नहीं देखना चाहते हैं वो ना देखें. हम लोगों को इसे देखने के लिए मजबूर नहीं करते हैं.

विवादों में सिंगापुर के मॉडल Titus Low (Pic- Insta) विवादों में सिंगापुर के मॉडल Titus Low (Pic- Insta)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 13 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 4:30 PM IST

एक मॉडल को ऑनलाइन अपनी न्यूड फोटोज शेयर करना भारी पड़ गया. कोर्ट ने उस पर तगड़ा जुर्माना लगाते हुए जेल की सजा सुना दी. एक महिला की शिकायत के बाद मॉडल को गिरफ्तार किया गया था. मामला सिंगापुर का है.

डेली मेल के मुताबिक, 22 साल के टाइटस लो (Titus Low) पेशे से मॉडल है. उसे एक एडल्ट साइट पर अपनी न्यूड फोटो और वीडियो शेयर करने का दोषी पाया गया है. इस जुर्म में टाइटस को 3 हफ्ते जेल की सजा सुनाई गई है. साथ ही उस पर 1 लाख 72 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है. 

Advertisement

टाइटस को दिसंबर 2021 में गिरफ्तार किया गया था, जब एक महिला ने उसके खिलाफ शिकायत की थी. महिला का आरोप था कि उनकी 12 साल की भतीजी के फोन पर टाइटस का अश्लील कंटेंट मिला था. 

Pic- titusslow/Insta

शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने टाइटस के गैजेट्स (फोन, आईपैड आदि) जब्त कर लिए. साथ ही उसके सोशल मीडिया अकाउंट को बैन कर दिया. लेकिन मॉडल ने फिर से अपना अकाउंट एक्सेस कर लिया और एडल्ट कंटेंट पोस्ट करने लगा. ऐसे में पुलिस ने आदेशों की अवहेलना पर उसे अरेस्ट कर लिया और फिर कोर्ट में पेश किया. सुनवाई के बाद कोर्ट ने हाल ही में मॉडल को जेल भेज दिया. 

बता दें कि सिंगापुर में इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों से अश्लील कंटेंट शेयर करना या ऐसी किसी गतिविधि में भाग लेकर मुनाफा कमाना गैरकानूनी है.

Advertisement

अपनी सफाई में टाइटस ने कहा कि हम केवल उन लोगों के लिए कंटेंट बनाते हैं जो हमारी उम्र के हैं. जो लोग मेरा कंटेंट नहीं देखना चाहते हैं वो ना देखें. हम लोगों को देखने के लिए मजबूर नहीं करते हैं.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement