Advertisement

'अगर बॉडी कॉन्फिडेंस चाहिए तो...', मॉडल ने शानदार पोस्ट कर दिया ये मेसेज

करीना इरबी नाम की ऑस्ट्रेलिया की एक मॉडल ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए लोगों को बॉडी पॉजिटिविटी के बारे में बताया है. उन्होंने ये भी बताया कि बॉडी कॉन्फिडेंस आखिर कैसे आता है.

फोटो- instagram@karinairby फोटो- instagram@karinairby
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:32 AM IST

ऑस्ट्रेलिया की एक बॉडी पॉजिटिविटी मॉडल करीना इरबी अपने सोशल मीडिया पोस्ट के लिए अक्सर चर्चा में बनी रहती है. अपना खुद का स्विमवीयर ब्रांड लॉन्च करने के बाद वे और भी अधिक प्रसिद्ध हो गई हैं. उन्होंने अपनी कंपनी से 1.5 मिलियन पाउंड से अधिक की कमाई की है.

अब हाल ही में एक बॉडी पॉजिटिविटी पोस्ट में करीना ने अपने प्रशंसकों से कहा - "बॉडी कॉन्फिडेंस 'परफेक्ट' बॉडी हासिल करने की कोशिश से नहीं आता है.' उन्होंने आगे कहा, "परफेक्ट बॉडी जैसे कुछ नहीं होता. बॉडी कॉन्फिडेंस उस शरीर को अपनाने से आता है जो आपको पहले ही मिल चुका है! उस नोट पर - स्ले द डे क्वीन्स!"
 
फोटो में करीना ने अपने ब्रांड, मोआना की बिकिनी के हरे कट-आउट स्विमसूट को पहना हुआ है. दूसरी तस्वीर में उन्होंने पोज को थोड़ा बदला हुआ है. तस्वीरों में करीना समुद्र तट पर आराम कर रही है.. जब वह अपने सोशल मीडिया अपलोड में बॉडी पॉजिटिविटी के बारे में बात करती हैं तो फॉलोअर्स आमतौर पर हैरान रह जाते हैं. पोस्ट को फॉलोअर्स से हजारों लाइक और कमेंट मिले. एक ने कहा- "मुझे आज इस मोटिवेशन की जरूरत थी, जबकि दूसरे ने कहा-"आप मेरी आदर्श हैं!" 

Advertisement

एक तीसरे फॉलोअर ने कमेंट किया- "करीना हमेशा की तरह शानदार लग रही हो, आपके खूबसूरत शरीर पर शानदार ड्रेस," और चौथे ने चुटकी ली- "आप ऐसा बोल रही हैं जबकि आपके पास परफेक्ट बॉडी है!". बता दें कि हाल ही में, करीना ने खुलासा किया था कि कैसे ट्रोल अक्सर उनकी बॉडी इमेज पर चर्चा करने के लिए उन्हें जज करते हैं और घटिया कहते हैं. लेकिन इन सबके बावजूद वह खुद से प्यार करती है.   

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement