Advertisement

6.6 फीट के बॉयफ्रेंड संग रिलेशन में 3.9 फीट की मॉडल, ट्रोल को दिया मुंहतोड़ जवाब!

3 फीट 11 इंच की एरिका ने हाल ही में अपने 6 फीट 8 इंच लंबे बॉयफ्रेंड जैक के साथ सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था. इसे देखने के बाद यूजर्स ने हाइट को लेकर एरिका को ट्रोल करना शुरू दिया. अब मॉडल ने भी आलोचकों को करारा जवाब दिया है. 

मॉडल Airika को हाइट की वजह किया गया ट्रोल (Pic- Insta/airikacal_) मॉडल Airika को हाइट की वजह किया गया ट्रोल (Pic- Insta/airikacal_)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 05 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 1:03 PM IST

बॉयफ्रेंड के साथ वीडियो पोस्ट करने के बाद एक मॉडल ट्रोल के निशाने पर आ गई. 3 फीट 11 इंच की एरिका ने हाल ही में अपने 6 फीट 8 इंच लंबे बॉयफ्रेंड जैक के साथ सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किया था.

कपल का वीडियो वायरल हो गया. लेकिन काफी यूजर्स ने हाइट को लेकर एरिका को ट्रोल करना शुरू दिया. जिसके बाद अब मॉडल ने भी आलोचकों को करारा जवाब दिया है. 

Advertisement

दरअसल, 22 साल की एरिका (Airika) मॉडल हैं. एरिका को सोशल मीडिया पर ढाई लाख से अधिक लोग फॉलो करते हैं. उनकी हाइट 3 फीट 11 इंच है. उन्होंने टिकटॉक पर बॉयफ्रेंड जैक के साथ डांस करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया.

इससे पहले उन्होंने बॉयफ्रेंड जैक संग अपनी कुछ तस्वीरें भी ऑनलाइन पोस्ट की थीं जिनको लेकर वो यूजर्स के निशाने पर आ गईं. 

लोगों ने उनकी हाइट का मजाक उड़ाया और भद्दे कमेंट किए. अब ट्रोल का जवाब देते हुए एरिका ने कहा है कि मुझे कोई परवाह नहीं है कि लोग हमारे बारे में क्या सोचते हैं. उन्होंने कहा कि ट्रोल करने वालों का दिमाग गटर में है. 

अपने डांस वीडियो में एरिका ब्लैक ड्रेस में नजर आ रही हैं. वहीं, एक अन्य तस्वीर में वो सफेद टीशर्ट पहने जैक के साथ खड़ी हैं. दोनों की हाइट में लगभग 3 फीट का अंतर है. कुछ यूजर्स ने इसे ही मुद्दा बना लिया और एरिका पर फब्तियां कसनी शुरू कर दी.

Advertisement

हालांकि, कुछ लोग एरिका और जैक के सपोर्ट में भी आए. उन्होंने कहा कि ये उनका निजी मामला है. दूसरे लोगों को इस जोड़ी को ज्ञान नहीं देना चाहिए. एरिका और जैक का भी कहना है कि वे अपनी लाइफ में खुश हैं और ट्रोल से बेपरवाह एक खुशहाल लाइफ जी रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement