Advertisement

'मैंने अपना चेहरा 1.6 लाख रुपये में बेच दिया', अफसोस जता रही मॉडल, जानें क्या है पूरी कहानी?

एक महिला ने सोचा कि वह कई मशहूर हस्तियों की तरह अपना चेहरा एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) स्टार्ट-अप को बेच दिया, लेकिन जब उसे पता चला कि उसका चेहरा कहीं भी इस्तेमाल किया जा सकता है, तो अब उसे पछतावा हो रहा है.

मॉडल ने AI स्टार्ट को बेचा अपने चेहरे का अधिकार (फोटो - Meta AI) मॉडल ने AI स्टार्ट को बेचा अपने चेहरे का अधिकार (फोटो - Meta AI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 7:42 PM IST

एक महिला को उस समय काफी अफसोस हुआ जब उसे पता चला कि जिस डील से उसे काफी पैसा मिला, वही हमेशा के लिए उसकी खूबसूरती चुराने का जरिया बन चुका है . दरअसल, लूसी नाम की एक मॉडल को इंस्टाग्राम पर एक AI स्टार्ट-अप से एक संदेश मिला, जिसके बारे में उसने पहले कभी नहीं सुना था.

कंपनी उसे अपने चेहरे का अधिकार बेचने का मौका दे रही थी, जिसका उपयोग वे एआई-जनरेटेड मॉडल बनाने के लिए करते. उन्हें कहा गया कि मॉडल के चेहरे का उपयोग विज्ञापनों में किया जाएगा. इसके एवज में लूसी को 1,500 पाउंड यानी करीब 1 लाख 60 हजार रुपये की पेशकश की गई. 

Advertisement

AI स्टार्टअप को बेच दिया मॉडल ने अपना चेहरा
लूसी ने अपने चेहरे का अधिकार AI स्टार्ट-अप को दे दिया. अपने चेहरे के अधिकार सौंपने के बाद, लूसी को जल्दी ही यह एहसास हो गया कि अब कंपनी के पास उसके रूप का स्वामित्व है - और वे इसका उपयोग अपनी इच्छानुसार कर सकते हैं. वहीं डील के हिस्से के रूप में, लूसी को अपने AI मॉडल को प्रशिक्षित करने के लिए कई वीडियो रिकॉर्डिंग जमा करनी पड़ी. लूसी ने बताया कि उसने एक लंबे, जटिल अनुबंध पर भी हस्ताक्षर किए, जिसे अब वह स्वीकार करती है कि उसे समझने में संघर्ष करना पड़ा.

चेहरे के अधिकार बेचने के बाद देने पड़े अपने कई वीडियो
लूसी ने डेली स्टार को बताया कि शुरू में तो यह बहुत बढ़िया था. मैंने सचमुच अपने कुछ वीडियो सबमिट किए थे. इनमें मैं बात कर रही थी और मुझे उन वीडियो के लिए बहुत बढ़िया भुगतान भी मिला. जिन्हें बनाने में मुझे 2 घंटे से भी कम समय लगा था. जब वह पैसे खर्च हो गए, तो मुझे एहसास हुआ कि मैंने क्या किया है.

Advertisement

अब मॉडल को हो रहा पछतावा 
उन्होंने आगे कहा कि मुझे इसका बहुत पछतावा है. पैसे तो अच्छे थे, लेकिन बाद में जो कुछ भी मिला, उससे मैं थोड़ा असहज महसूस करती हूं. यह तथ्य कि मेरा एक AI मॉडल है और लोग मुझे कुछ भी कहलवा सकते हैं. यह डरावना है.

कई मशहूर हस्तियों ने अपने अवतारों का किया है डील
लूसी की कहानी एआई कंपनियों द्वारा नकली अवतारों के लिए असली चेहरों का इस्तेमाल करने के बढ़ते मामलों में से एक है. टेक न्यूज़ साइट द इन्फॉर्मेशन के अनुसार , मेटा ने कथित तौर पर स्नूप डॉग, पेरिस हिल्टन, चार्ली डी'एमेलियो और यहां तक कि टॉम ब्रैडी जैसी मशहूर हस्तियों को एआई चैटबॉट्स के लिए उनके समानों का इस्तेमाल करने के लिए लाखों डॉलर का भुगतान किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement