Advertisement

'एक दिन में 10 बार डिमांड...', मॉडल ने बॉयफ्रेंड पर किया मुकदमा!

एक मशहूर मॉडल ने प्रेमी के खिलाफ सनसनीखेज आरोप लगाकर 650 करोड़ रुपए हर्जाने की मांग की है. मॉडल का दावा है कि प्रेमी ने उनसे कई बड़े-बड़े दावे कर उन्हें रिलेशनशिप के लिए मना लिया था. लेकिन एक साल के रिलेशनशिप के दौरान प्रेमी ने उन्हें बहुत प्रताड़ित किया. मॉडल ने इसकी शिकायत एक कोर्ट में की है.

21 साल की उम्र में बेडिन पहली बार वर्नी से मिली थीं (Credit- GettyImages/ Vito Verni_Facebook) 21 साल की उम्र में बेडिन पहली बार वर्नी से मिली थीं (Credit- GettyImages/ Vito Verni_Facebook)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 3:48 PM IST

एक मॉडल ने 84 साल के अपने प्रेमी के खिलाफ कई शिकायतें दर्ज कराकर मोटे हर्जाने की मांग की है. मॉडल ने बताया कि प्रेमी ने पहले तो उन्हें मॉडलिंग करियर छोड़ने के लिए राजी कर लिया, फिर वे दोनों एक घर में शिफ्ट हो गए. महिला का दावा है कि प्रेमी कभी-कभी एक दिन में ही उनसे 10 बार संबंध बनाने को कहता था. मामले में मॉडल ने शख्स से 650 करोड़ रुपए के हर्जाने की मांग की है.

Advertisement

मामला ब्रिटेन का है. 68 साल की महिला मॉडल जेनेट बेडिन ने प्रेमी वीटो वर्नी पर कई आरोप लगाए हैं. महिला ने मैनहट्टन सुप्रीम कोर्ट में शिकायत दर्ज करवाई है. कोर्ट में दर्ज शिकायत के मुताबिक, साल 2019 की शुरुआत से साल 2021 के अंत तक कपल चेल्सी में साथ रहता था. इस दौरान उन्हें कई समस्याएं हुईं. बेडिन ने इस मामले में वर्नी से करीब 650 करोड़ रुपए ($80 million) के हर्जाने की मांग की है.

बेडिन ने वर्नी पर मानहानि, कपटपूर्ण प्रलोभन, उत्पीड़न और अवैध निष्कासन का आरोप लगाया है. कोर्ट में जमा दस्तावेजों से यह पता चलता है कि यह मामला एक सफल महिला को प्यार और लग्जरी का वादा कर उन्हें ठगने का है. शख्स महिला से किए अपने वादों को पूरा नहीं कर पाया. मॉडल ने यह भी दावा किया है कि वर्नी उनसे सभी घरेलू काम भी करवाते थे.

Advertisement

दर्ज शिकायत के मुताबिक, बेडिन और वर्नी एक-दूसरे को दशकों से डेट कर रहे हैं. साल 1976 में 21 साल की बेडिन, मॉडलिंग और एक्टिंग के करियर को एक्सप्लोर करने के लिए रॉकफोर्ड शहर से न्यूयॉर्क पहुंची थीं. वह मशहूर मॉडलिंग एजेंसी Wilhelmina की मॉडल बन गईं. इसके बाद वह बिजनेस डेवलपमेंट एग्जीक्यूटिव का काम करने लगीं. इसी साल बेडिन से वर्नी की पहली मुलाकात हुई. तब वर्नी 38 साल के थे और उनके एक घर में बेडिन रेंट पर रहती थीं.

वर्नी और बेडिन के बीच रिलेशनशिप की शुरुआत इसी दौरान हुई थी. वर्नी किसी बहाने से बेडिन के घर आते-जाते रहते थे. बेडिन ने वर्नी से कई बार ब्रेकअप भी किया था. लेकिन शादीशुदा होने के बावजूद बेडिन, वर्नी से मिलते रहे.

साल 2018 के आखिर में पत्नी की मौत के बाद वर्नी ने बेडिन को फिर से अप्रोच किया. उन्होंने बेडिन को रिलेशनशिप के लिए पूछा. वर्नी ने बेडिन को न्यूयॉर्क छोड़कर अपने साथ रहने के लिए बुलाया. उनसे जॉब छोड़ने को कहा और इसके बदले कई वादे किए. वर्नी पर आरोप है कि उन्होंने बेडिन के भाई के खर्चे उठाने का और बेडिन को एक लैविश जिंदगी देने का वादा किया था.

लेकिन वर्नी के साथ रहने के लिए जैसे ही बेडिन साथ आईं, रिलेशनशिप पूरी तरह से बदल गया. बेडिन का आरोप है कि वर्नी कंट्रोलिंग बन गए और उन्हें मौखिक और शारीरिक रुप से प्रताड़ित करने लगे.

Advertisement

वहीं, बेडिन के आरोपों पर वर्नी के वकील एरिक ग्रेसन ने कहा- मिस बेडिन ने बेबुनियाद आरोप लगाए हैं. वह मिस्टर वर्नी को परेशान करने की एक और कोशिश कर रही हैं. बिडेन ने पिछले महीने बिल्कुल ऐसी ही शिकायत वेस्टचेस्टर काउंटी सुप्रीम कोर्ट में दर्ज करवाई थी. उसे जस्टिस जुकरमैन ने पूरी तरह से खारिज कर दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement