Advertisement

हाई हील्स-स्कर्ट में महिला ने बीच सड़क पर किया स्टंट, देखें वायरल VIDEO

भारतीय फिटनेस मॉडल पारुल अरोड़ा का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इसमें वह हाई हील्स और स्कर्ट पहने सड़क पर एक शानदार स्टंट करती दिख रही हैं.

(Photo- instagram/@parul_cutearora) (Photo- instagram/@parul_cutearora)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 5:15 PM IST
  • फिटनेस मॉडल ने हाई हील्स पहनकर किया फ्लिप
  • सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा ये वीडियो
  • इंस्टाग्राम यूजर्स बोले- ये है एक शानदार फ्लिप

भारत की फिटनेस मॉडल पारुल अरोड़ा ने इंस्टाग्राम पर एक ऐसा वीडियो शेयर किया है जो कि इन दिनों खूब वायरल हो रहा है. इसमें वह हाई हील्स और एक सुंदर प्लेटेड पिंक स्कर्ट पहने सड़क पर फ्लिप करते हुए दिखाई दे रही हैं.

वीडियो में हम देख सकते हैं कि वह एक फ्लिप करने का प्रयास करती हैं और सफलतापूर्वक उसे पूरा करती हैं. इसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. ऐसा करना कोई आसान काम नहीं है. इसके लिए बॉडी बैलेंस बनाना बेहद जरूरी होता है. साथ ही इसके लिए खूब प्रैक्टिस की भी जरूरत होती है.

Advertisement

पारुल ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है ''हाई हील्स''. बता दें कि पारुल अरोड़ा साड़ियों में फ्लिप करने के लिए भी मशहूर हैं और उनका एक वीडियो भी उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था जो काफी वायरल भी हुआ था.

12 नवंबर को सोशल मीडिया ऐप पर पोस्ट किए जाने के बाद से, यह वीडियो बड़े पैमाने पर वायरल हो गया है और अब तक इस वीडियो को 2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और वीडियो पर लोग उनकी जमकर तारीफ भी कर रहे हैं.

एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, "शानदार ड्रेस के साथ शानदार फ्लिप," दूसरे ने लिखा,  "मैं स्नीकर्स में ऐसा नहीं कर सका. बहुत अच्छा, पारुल,” तीसरे यूजर ने लिखा- "आप हमेशा की कुछ नया करती हैं." चौथे ने लिखा, "अच्छा फ्लिप और वो भी हाई हील्स के साथ."

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement