Advertisement

फ्री में क्यों खिलाऊं... ये मॉडल अपनी शादी में मेहमानों से वसूलेगी पैसे!

एक फेमस मॉडल ने अपनी शादी में आने वाले मेहमानों से फीस वसूलने की योजना बनाई है. मॉडल की यह अजीबोगरीब योजना चर्चा का केंद्र बनी हुई है. मॉडल शादी पर काफी खर्च करने की तैयारी में हैं, लेकिन वो कंगाल भी नहीं होना चाहतीं. 

मॉडल कार्ला बलूची करने जा रही हैं शादी (Giovanni/Instagram) मॉडल कार्ला बलूची करने जा रही हैं शादी (Giovanni/Instagram)
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 17 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 3:03 PM IST
  • महिला ब्रिटेन की रहने वाली
  • महिला के हैं चार बच्‍चे
  • 19 साल से कम उम्र में की थी पहली शादी

एक फेमस मॉडल शादी करने जा रही हैं, इस शादी में उन्‍होंने आने वाले मेहमानों से फीस वसूलने की योजना बनाई है. उनकी यह अजीबोगरीब घोषणा चर्चा का केंद्र बनी हुई है. वह शादी पर काफी खर्चा करने की तैयारी में हैं. 

'डेली स्‍टार' की रिपोर्ट के मुताबिक महिला की शादी में करीब 38 लाख रुपये का खर्चा आएगा. 40 साल की मॉडल कार्ला बलूची (Karla Bellucci) 4 बच्‍चों की मां है. वह 52 साल के मंगेतर जोवानी (Giovanni) के साथ शादी करने जा रही हैं. 

Advertisement

कार्ला बलूची की यह शादी चर्चा में हैं, क्‍योंकि उनकी शादी में मेहमानों से पैसा लिया जाएगा. ऐसे में जो कोई भी शादी में जाएगा, उसके लिए यह महंगा सौदा साबित होगा. जो भी मेहमान उनकी शादी में आएगा उसको 9 हजार से ज्‍यादा रुपये देने होंगे. केप वर्डे में होने वाली शादी के लिए फ्लाइट और होटल पर करीब 2 लाख रुपये का खर्च आएगा.

कंगाल होना नहीं चाहतीं, इसलिए लिया फैसला

कार्ला ब्रिटेन के हर्टफोर्डशायर  (Hertfordshire) की रहने वाली हैं. उन्‍होंने कहा है कि वो अपनी शादी में सब कुछ बेहतर करना चाहती हैं. लेकिन कंगाल होना भी नहीं चाहती हैं. ऐसे में उन्‍होंने 30 मेहमानों को 9 हजार रुपये से ज्‍यादा देने के लिए कहा है, जिससे उनका कुछ पैसा बच सके. 

कुल मिलाकर यह मॉडल अपनी शादी के लिए काफी उत्‍सुक हैं. उन्होंने बताया है कि वह अपनी शादी में सफेद घोड़े पर बैठकर आएंगी. वहीं अपनी शादी के खास दिन के लिए उन्‍होंने फाइव स्‍टार होटल हिल्‍टन का चयन किया है. वैसे बलूची ने पहली शादी 19 साल से भी कम उम्र में की थी. उनकी सगाई की अंगूठी करीब पौने 6 लाख रुपये की है, वहीं उन्‍होंने शादी के लिए पौने 6 लाख रुपये की ही ड्रेस भी ऑर्डर की है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement