Advertisement

मोदी ने क्लिक की टाइगर की फोटो, सोशल मीडिया पर छाए पीएम

इस दौरान मोदी ने अपने फोटोग्राफी के शौक को भी पूरा किया. मोदी टाइगर के काफी करीब जाकर जानवर के चेहरे की फोटो क्लिक करते दिखाई दिए.

रायपुर के नंदन वन जंगल सफारी में मोदी रायपुर के नंदन वन जंगल सफारी में मोदी
अभि‍षेक आनंद
  • नई दिल्ली,
  • 01 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 6:56 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को रायपुर के नंदन वन जंगल सफारी विजिट करने पहुंचे. इस दौरान मोदी ने अपने फोटोग्राफी के शौक को भी पूरा किया. मोदी टाइगर के काफी करीब जाकर उसके चेहरे की फोटो क्लिक करते दिखाई दिए.

मोदी के ट्विटर एकाउंट से भी इन फोटोज को शेयर किया गया. कुछ ही मिनटों में फोटोज को ट्विटर पर काफी शेयर और लाइक्स भी मिले. कई लोगों ने इन फोटोज पर मोदी की प्रशंसा की, वहीं कई लोगों ने नाराजगी भी जाहिर की.

Advertisement

एक शख्स ने टिप्पणी करते हुए लिखा- यह बहुत सुरक्षित नहीं है, मिस्टर मोदी. वहीं, कुछ लोगों ने अपने कमेंट में मोदी को भी 'शेर' बता दिया. @dilipjain1979 ने लिखा- एक भारत मां का शेर, दूसरा जंगल का शेर. @brijmohanJi ने लिखा- वाह सर जी! आपका एक नया रूप देखने को मिला. ‏@VijayMavinkurve ने लिखा शेर का शेर से मिलन!

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement