Advertisement

'घर में रहना है तो किराया दो,' मां ने 6, 8 और 9 साल के बच्चों को सुनाया फरमान

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक अजीबोगरीब किस्सा वायरल हो रहा है, जिसमें एक मां अपने छोटे-छोटे बच्चों से घर पर रहने का रेंट लेती है. आमतौर पर घर अपना होता है. मां-बाप बच्चों से किराया नहीं लेते, खास तौर पर तब जब बच्चों की उम्र 6, 8 और 9 साल की है. ये मामला अमेरिका का है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:44 AM IST

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक अजीबोगरीब किस्सा वायरल हो रहा है, जिसमें एक मां अपने छोटे-छोटे बच्चों से घर पर रहने का रेंट लेती है. आमतौर पर घर अपना होता है. मां-बाप बच्चों से किराया नहीं लेते, खास तौर पर तब जब बच्चों की उम्र 6, 8 और 9 साल की है. ये मामला अमेरिका का है. जहां समांथा बर्ड नाम की एक महिला अपने 6, 8 और 9 साल के बच्चों से घर में रहने का किराया लेती हैं.

Advertisement

अंग्रेजी वेबसाइट 'द न्यूयॉर्क पोस्ट' की रिपोर्ट के अनुसार, समांथा बर्ड ने सोशल मीडिया पर बताया कि वह अपने छोटे बच्चों से भी किराया वसूलती हैं. हैरानी की बात यह है कि इन बच्चों को हर महीने 6 डॉलर देना पड़ता है, जिसमें 1 डॉलर घर का किराया, 1 डॉलर ग्रोसरी, और 1 डॉलर यूटिलिटी के लिए होता है. बाकी के 3 डॉलर बच्चों के खुद के खर्च के लिए होते हैं.

बता दें, अमेरिका में बच्चों के लिए सरकारी सहायता राशि भी दी जाती है, जो उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाने और उनकी बुनियादी जरूरतें पूरी करने के लिए होती है.

ताकि बचपन में बच्चे मनी मैनेजमेंट सीखें

सामांथा बर्ड के मुताबिक, वह यह इसलिए करती हैं ताकि बच्चों को पैसे की अहमियत का अंदाजा हो सके. वे यह सीख सकें कि कितना पैसा खर्च करना है और कितना बचाना है, जिससे वे आगे चलकर अपने पैरों पर खड़े हो सकें और समझ जाएं कि इस दुनिया में कुछ भी मुफ्त नहीं मिलता.

Advertisement

इस घटना ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या इस उम्र के बच्चों से ऐसी जिम्मेदारियां लेना सही है. समांथा का ये अनोखा तरीका अब सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बन गया है.

सोशल मीडिया पर क्या आया रिएक्शन

किसी के मुताबिक, सामंथा बच्चों को बचपन से ही पैसे की अहमियत सिखा रही है और यह बता रही है कि इस दुनिया में कुछ भी मुफ्त नहीं मिलता. किसी का कहना था कि इतनी कम उम्र में बच्चों पर यह बोझ नहीं डालना चाहिए.

एक यूजर कमेंट करते हुए लिखा कि इस तरीके से बच्चों का बचपना चला जाएगा. क्योंकि वो बहुत कम उम्र में पैसों को देख लेंगे. वहीं दूसरे ने लिखा ये इससे बच्चे बचपन में ही मनी मैनजमेंट का तरीका सीख जाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement