Advertisement

रिंग सेरेमनी-मेहंदी और वेडिंग, जब बेटी ने मां की शादी की तस्वीरें कीं शेयर

Mother Wedding: ट्विटर पर एक यूजर ने अपनी मां की एक तस्वीर ट्वीट की, जिसमें वो शादी से पहले मेहंदी लगवाते हुए नजर आ रही हैं. यह ट्वीट सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है.

सांकेतिक फोटो (Getty) सांकेतिक फोटो (Getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 17 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:52 AM IST
  • मां की शादी की तस्वीरें बेटी ने की शेयर
  • ट्वीट हुआ वायरल

Mother’s Wedding: सोशल मीडिया पर लोगों को अपनी शादी की तस्वीरें डालते हुए हुए देखना आम बात है, लेकिन किसी को अपनी मां की शादी का जश्न बनाते हुए देखना दुर्लभ है. हाल ही में एक यूजर ने अपनी मां की शादी की तस्वीरों को ट्विटर पर शेयर किया है, जो अब सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही हैं.

दरअसल, ट्विटर पर एक यूजर @alphaw1fe' ने अपनी मां की एक तस्वीर ट्वीट की, जिसमें वो शादी से पहले मेहंदी लगवाते हुए नजर आ रही हैं. अपनी मां की शादी से उत्साहित बेटी ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर लिखा- "विश्वास नहीं हो रहा है कि मां की शादी हो रही है."

Advertisement

उसने एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें दिखाया गया कि उसकी मां अपनी नई ज़िंदगी की शुरुआत करने से कितनी खुश थी. बेटी ने एक नेटिज़न के ट्वीट का जवाब देते हुए खुलासा किया कि उसकी मां करीब 15 साल पहले अपनी शादीशुदा जिंदगी से अलग हो गई थी. अब वह फिर से नई शादी करने जा रही हैं.

ट्विटर यूजर बेटी ने आगे कहा कि हालांकि, 'मैं और मेरा 16 साल का भाई पहले तो इसके पक्ष में नहीं थे. लेकिन अब हम फैमिली में अपने जीवन में एक नए शख्स का पिता के रूप में स्वागत करने के लिए तैयार हैं और हम इससे बेहद खुश हैं.'

बेटी ने अपनी मां की मेहंदी, रिंग सेरेमनी आदि की तस्वीरें शेयर की हैं. साथ ही खुलासा किया कि दूल्हा और दुल्हन गुरुवार को शादी के बंधन में बंध रहे हैं. फिलहाल बेटी का ट्विटर थ्रेड वायरल हो रहा है, जिसपर यूजर्स शुभकामनाओं के साथ सकारात्मक टिप्पणियां कर रहे हैं.

Advertisement

लोग इसे बारे में भी बातचीत शुरू कर रहे हैं कि कैसे एक कष्टप्रद जिंदगी से निकलकर नई शुरुआत की जा सकती है. एक यूजर ने लिखा- 'आपको समाज और संस्कृति के लिए अपनी खुशी का त्याग करने की ज़रूरत नहीं है, जो आपकी जरा भी परवाह नहीं करता है.'

एक अन्य यूजर ने लिखा- 'तलाक के बाद महिला की जिंदगी को सामान्य जीवन जीने योग्य बनाया जाना चाहिए. महिला को अपना जीवन जीने का अधिकार है. उसके बच्चे हैं इसका मतलब यह नहीं है कि उसका जीवन अब खत्म हो गया है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement