Advertisement

12 साल से मां को सौंप रही थी पूरी सैलरी, खाते में 75 लाख के बदले निकले सिर्फ इतने रुपये!

लड़की ने कहा कि वो पिछले 12 सालों से सैलरी का बड़ा हिस्सा अपनी मां को देते आ रही है. लग रहा था कि अबतक 70 से 75 लाख रुपये जमा हो गए होंगे. लेकिन हाल ही में मुझे तगड़ा झटका लगा. 

सेविंग्स के लिए मां को पैसे देती थी बेटी (सांकेतिक फोटो- गेटी) सेविंग्स के लिए मां को पैसे देती थी बेटी (सांकेतिक फोटो- गेटी)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 26 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 4:42 PM IST

एक लड़की ने सेविंग्स के लिए अपनी मां पर भरोसा किया. वो 12 साल तक अपनी कमाई का बड़ा हिस्सा बचत के तौर पर मां को देती रही, ताकि मां उस पैसे को कहीं इंवेस्ट कर दे. लेकिन अब लड़की पछता रही है. उसका दावा है कि मां ने उसके सारे पैसे खर्च कर डाले. महज कुछ लाख रुपये ही उसके बैंक खाते में बचे हैं. चीनी सोशल मीडिया पर इस लड़की की कहानी चर्चा में है. आइए जानते हैं पूरा मामला... 

Advertisement

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने HK01 न्यूज के हवाले से बताया कि घटना ताइवान की है. एक लड़की ने एनोनिमस 2 कम्युनिटी नाम के फेसबुक पेज पर अपनी आपबीती बयां की. उसने कहा कि वो पिछले 12 सालों से सैलरी का बड़ा हिस्सा अपनी मां को देते आ रही है. लग रहा था कि अबतक 70 से 75 लाख रुपये जमा हो गए होंगे. लेकिन हाल ही में मुझे तगड़ा झटका लगा. 

दरअसल, लड़की अपनी शादी की तैयारियों में जुटी हुई थी. इसी दौरान उसे पैसों की जरूरत पड़ी तो उसने मां से बैंक पासबुक ली और खाते से पैसे निकालने चल पड़ी. लेकिन जब खाते में अमाउंट देखा तो उसके होश उड़ गए. क्योंकि, उसके बैंक खाते में महज डेढ़ लाख रुपये ही थे. 

जहां लड़की 70-75 लाख रुपये की सोच रही थी, वहां जब उसे डेढ़ लाख ही दिखे तो वो गुस्से में लाल हो गई. हालांकि, उसने अपनी मां से कुछ नहीं पूछा. लड़की ने कहा- मां ने भरोसा दिया था कि अगर वो उसके पैसे का प्रबंधन करेगी तो लाइफ अच्छी गुजरेगी. लेकिन यहां तो उल्टा हो गया. 

Advertisement

बकौल लड़की- बच्चों के प्रति अपने माता-पिता के रवैये से निराश थी. मां बचत को प्राथमिकता देती थी. हालांकि, मेरे पैसे का क्या हुआ इस बारे में उनसे पूछने की हिम्मत नहीं हुई. मेरे ऊपर शादी, कार लोन, होम लोन आदि का वित्तीय बोझ है. उन्हें समझना चाहिए.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement