Advertisement

'क्या मच्छर बनेगा रे तू...', जब लाख कोशिशों के बाद भी नहीं चूस पाया खून, लोगों ने ऐसे लिए मजे

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स की कलाई पर बैठा मच्छर उसे काटने की कोशिश करता दिख रहा है, लेकिन वह ऐसा कर नहीं पा रहा.

जब शख्स को नहीं काट पाया मच्छर (सोशल मीडिया ग्रैब) जब शख्स को नहीं काट पाया मच्छर (सोशल मीडिया ग्रैब)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 2:14 PM IST

इंटरनेट की दुनिया में हमेशा कुछ न कुछ ऐसा वायरल होता रहता है, जिस तरफ लोगों का ध्यान बरबस खिंच जाता है. ऐसा ही एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर वायरल हो रहा है. 

यहां @Aditeaaa_ नाम की एक यूजर ने एक शख्स की कलाई पर बैठे मच्छर का वीडियो पोस्ट किया है. इसका कैप्शन दिया है- पूरा मच्छर समाज शर्मिंदा है! वहीं वीडियो पर ये भी लिखा है- फर्स्ट टाइम है भाई. इस वीडियो में ऐसा कुछ दिखाया गया है, जो काफी दिलचस्प है. 

Advertisement

मजेदार है वीडियो 
इस वीडियो को जूमकर के फिल्माया गया है. इसमें दिखाया गया है कि शख्स की कलाई पर छोटा सा एक मच्छर बैठा हुआ है. वह लगातार उस आदमी की स्किन में अपना डंक धंसाकर उसे काटने की कोशिश कर रहा है, लेकिन ऐसा हो नहीं पा रहा. 

लाख कोशिश के बाद भी शख्स को नहीं काट पाया मच्छर
काफी कोशिशों के बाद भी मच्छर त्वचा के अंदर अपना डंक नहीं धंसा पाता है. क्योंकि, अगर वह ऐसा करने में कामयाब होगा, तभी वह खून चूस सकता. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि उसका डंक भी टेढ़ा हो जा रहा है, लेकिन त्वचा के अंदर नहीं जा पा रहा. आदमी को काटने में असफल होने वाले मच्छर के लोग खूब मजे ले रहे हैं. 

लोग बोले- अगली बार डंक में धार कराकर आएगा
इस वीडियो पर कई सारे मजेदार कमेंट्स आए हैं. एक यूजर ने लिखा है - मच्छर का बाप: अपने कुल की मर्यादा, देश की मर्यादा का हनन करने वाले द्रोही धिक्कार है तुमपर . इसके साथ ही किसी धार्मिक टीवी सीरियल की एक तस्वीर भी पोस्ट की है. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है - क्या मच्छर बनेगा रे तू, एक अन्य यूजर ने लिखा है - डंक में धार कराके आएगा अगली बार. 

Advertisement

ऐसी ही ढेर सारी प्रतिक्रिया इस वीडियो पर आई हुई हैं. लोग इस वीडियो को काफी एंजॉय करते दिख रहे हैं. इस पर कई मजाकिया और क्रिएटिव कमेंट किए गए हैं.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement