Advertisement

'जॉब नहीं छोड़ूंगी', खूबसूरती के लिए चर्चित महिला अफसर बोलीं

एक समय में दुनिया का सबसे खतरनाक शहर माना जाने वाला मेडेलिन की एक महिला पुलिस ऑफिसर चर्चा में हैं. सोशल मीडिया पर लोग उन्हें दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला पुलिस ऑफिसर बताते हैं. इंस्टाग्राम पर इस महिला ऑफिसर को करीब 4 लाख लोग फॉलो करते हैं. महिला कहती हैं कि लोगों की रक्षा करना सम्मान की बात है.

इंस्टाग्राम पर महिला पुलिस ऑफिसर के करीब 4 लाख फॉलोअर्स (Credit- Diana Ramirez/Instagram) इंस्टाग्राम पर महिला पुलिस ऑफिसर के करीब 4 लाख फॉलोअर्स (Credit- Diana Ramirez/Instagram)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:36 PM IST

खूबसूरती की वजह से सोशल मीडिया पर चर्चा में रहने वाली एक महिला पुलिस ऑफिसर ने कहा है कि लोगों की सेवा करना और रक्षा करना उनके लिए सम्मान की बात है. महिला पुलिस ऑफिसर को लोग सोशल मीडिया पर ‘दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला पुलिस ऑफिसर’ का टैग देते रहते हैं. इसके बावजूद महिला अफसर का कहना है कि वह पुलिस की जॉब छोड़कर मॉडल या ऑनलाइन इंफ्लूएंसर नहीं बनना चाहती हैं.

Advertisement

इस महिला पुलिस ऑफिसर का नाम डायना रामिरेज है. वह कोलंबियन पुलिस के लिए काम करती हैं. मेडेलिन की सड़कों पर वह पेट्रोलिंग करते अक्सर दिख जाती हैं. बता दें कि मेडेलिन को एक समय में दुनिया का सबसे खतरनाक शहर बताया जाता था.

डायना ने कहा- अगर मुझे दोबारा करियर चुनने का मौका मिलता है तो मैं फिर से पुलिस ऑफिसर ही बनूंगी. क्योंकि मैं आज जो कुछ भी हूं इसी वजह से हूं.

डायना इंफ्लूएंसर बनने के लिए पुलिस की नौकरी नहीं छोड़ना चाहती हैं. लेकिन इसके बावजूद वह सोशल मीडिया पर बहुत पॉपुलर हैं. इंस्टाग्राम पर उनके करीब 4 लाख फॉलोअर्स हैं. फैन्स के साथ वह फोटोज और वीडियो शेयर करते रहती हैं. वह इंस्टाग्राम पर यूनिफॉर्म में भी पोज करती दिखती हैं.

डायना को हाल ही में इंस्टाफेस्ट अवार्ड्स के लिए नॉमिनेट किया गया है. यह अवार्ड साल के बेस्ट पुलिस या मिलिट्री इंफ्लूएंसर को दिया जाएगा. इसका मकसद वैसे प्रोफेशनल्स को प्रोत्साहित करना है जो डिजिटल कंटेंट बनाकर बड़े ऑडियंस तक पहुंचते हैं.

Advertisement

डायना ने कहा- नॉमिनेशन के जरिए पुलिस फोर्स को रिप्रेजेंट करना मेरे लिए सम्मान की बात है. मैं बहुत खुश हूं क्योंकि सोशल मीडिया सभी लोगों के काम और डेडिकेशन को दिखाता है, ये वैसे लोगों के लिए है जो रोजाना काम करते हैं और एक बेहतर देश बनाने में अपना योगदान देते हैं. 

डायना के हर पोस्ट पर सैकड़ों लोग उनकी खूबसूरती की तारीफ करते दिख जाते हैं. एक यूजर ने लिखा- दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला पुलिस ऑफिसर. दूसरे ने लिखा- अद्भुत खूबसूरती...

हालांकि, कई लोग महिला के पुलिस ऑफिसर होने की वजह से भी उनकी तारीफ करते दिखे. एक शख्स ने लिखा- इफेक्टिव, डेडिकेटेड, पैशनेट और खूबसूरत, इससे ज्यादा आप और क्या चाहते हैं?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement