Advertisement

देखें 'सबसे हैंडसम' IAS अफसर की सगाई की खास तस्वीरें

सोशल मीडिया पर IAS अतहर आमिर खान और डॉक्टर महरीन काजी की सगाई समारोह की फोटोज और वीडियोज वायरल हो रहे हैं. उन दोनों की जोड़ी लोगों को खूब पसंद आ रही है. IAS अतहर की होने वाली पत्नी दिल्ली के राजीव गांधी कैंसर इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर में साइंटिफिक ऑफिसर के पद पर तैनात रही हैं.

सगाई समारोह के दौरान कपल ने करवाया फोटोशूट (Credit- @kkstudioz/Instagram) सगाई समारोह के दौरान कपल ने करवाया फोटोशूट (Credit- @kkstudioz/Instagram)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 1:36 PM IST
  • लंदन और जर्मनी से महरीन ने की है पढ़ाई
  • सभी डिग्री कोर्स के दौरान महरीन का ग्रेड फर्स्ट डिवीजन रहा

IAS टीना डाबी के पूर्व पति IAS अतहर आमिर खान दूसरी शादी करने जा रहे हैं. उन्होंने डॉक्टर महरीन काजी के साथ सगाई भी कर ली है. दोनों की सगाई की फोटो भी सामने आ गई हैं. इसके अलावा सगाई समारोह के दौरान फोटोशूट के कई फोटोज और रील्स भी वायरल हो रहे है. IAS अतहर आमिर खान को सोशल मीडिया पर सबसे हैंडसम IAS अफसर बताया जाता रहा है.

Advertisement

IAS अतहर और महरीन की सगाई समारोह की फोटोज @ kkstudioz ने शेयर की है. एक तस्वीर में अतहर, महरीन को अंगूठी पहनाते दिखते हैं. इस दौरान अतहर व्हाइट शर्ट और ब्लैक सूट में नजर आ रहे हैं. वहीं महरीन इस खास मौके पर आइवरी कलर का लहंगा पहने दिखीं.

इसके अलावा समारोह के दौरान हुए फोटोशूट के भी कई फोटोज शेयर किए गए हैं. इसमें IAS अतहर और डॉक्टर महरीन अलग-अलग गेटअप में नजर आ रहे हैं. वे दोनों हाथों में हाथ डालकर पोज देते नजर आ रहे हैं.

बता दें कि IAS अतहर श्रीनगर म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के कमिश्नर और श्रीनगर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के CEO हैं. उनकी होने वाली पत्नी महरीन पेशे से डॉक्टर हैं.

लिंक्डइन पर दी गई जानकारी के मुताबिक, महरीन नई दिल्ली के राजीव गांधी कैंसर इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर में साइंटिफिक ऑफिसर का काम कर रही हैं. महरीन मैक्स हॉस्पिटल में कंसल्टेंट भी हैं. इसके अलावा वह bakson's homoeopathy में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं. 

Advertisement

महरीन ने फरीदकोट के बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ एंड मेडिकल साइंसेज से बैचलर्स ऑफ मेडिसीन एंड सर्जरी की डिग्री हासिल की है. महरीन ने दिल्ली के अंबेडकर यूनिवर्सिटी से डॉक्टर ऑफ मेडिसीन की डिग्री फर्स्ट डिवीजन ग्रेड से हासिल किया. इसके बाद वह आगे की पढ़ाई के लिए विदेश गईं.

महरीन ने जर्मनी के Universität Greifswald से एस्थेटिक मेडिसीन में फेलोशिप किया. फिर इसकी संस्थान उन्होंने पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन क्लीनिक कॉसमेटोलॉजी की डिग्री हासिल की. इसके बाद महरीन ने लंदन के क्वीन मैरी यूनिवर्सिटी से ऑब्सटेट्रिक्स एंड मेडिकल गाइनोकोलॉजी में PGDIP की डिग्री हासिल की. उन सभी डिग्री कोर्स के दौरान उनका ग्रेड फर्स्ट डिवीजन ही रहा.

बता दें कि महरीन के साथ IAS अतहर आमिर खान की यह दूसरी शादी है. इससे पहले उन्होंने साल 2015 के UPSC टॉपर टीना डाबी से शादी की थी. IAS टीना डाबी के साथ उनकी शादी साल 2018 में हुई थी. फिर साल 2021 में IAS कपल का तलाक हो गया. जिसके बाद 22 अप्रैल 2022 को IAS टीना डाबी ने IAS प्रदीप गवांडे से दूसरी शादी कर ली थी. और अब अतहर भी दूसरी शादी करने जा रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement