Advertisement

मां का दावा- तेजी से बड़ा हो रहा बेटी का सिर, न बोल सकती है, न चल सकती है, न देख सकती है

ये कोई बच्ची नहीं बल्कि 29 साल की लड़की है. जिसे एक नवजात बच्चे की तरह अपनी जिंदगी काटनी पड़ रही है. वो न तो बोल सकती है, न चल सकती है और न ही देख सकती है.

महिला का सिर तेजी से बढ़ता जा रहा (तस्वीर- इंस्टाग्राम) महिला का सिर तेजी से बढ़ता जा रहा (तस्वीर- इंस्टाग्राम)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 मई 2023,
  • अपडेटेड 12:47 PM IST

इस महिला का कहना है कि इसकी बेटी का सिर तेजी से बड़ा हो रहा है और इसकी वजह से लोग उसे अलग अलग नाम से पुकारते हैं. इसके पीछे का कारण एक दुर्लभ मेडिकल कंडीशन है. उनका मानना है कि उनकी बेटी फिर भी खूबसूरत है. बच्ची का नाम ग्रेजिले रखा गया है. अदलगिसा सोरेस अल्वेस जब प्रेग्नेंट हुईं, तभी उन्हें पता चल गया था कि कुछ ठीक नहीं है. उन्हें पेट में काफी दर्द होता था. 

Advertisement

जांच करने पर डॉक्टरों ने बताया कि उनकी बेटी को हाइड्रोसिफलस है. इस बीमारी से पीड़ित बच्चे के सिर में तेजी से द्रव की मात्रा बढ़ती है. जिससे उसका सिर का आकार भी बड़ा होता जाता है. अब अदलगिसा सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी बेटी को लेकर हो रही दिक्कतों के बारे में बताती हैं. उनका कहना है कि लोग जब उनकी बेटी को 'बड़े सिर वाली' बोलते हैं, तो उन्हें दुख होता है. लेकिन इस बात की खुशी है कि सभी दोस्त और परिवार उसे इसी रूप में प्यार करते हैं. मामला ब्राजील का है.

29 साल हो गई है उम्र

डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, ग्रेजिले अब 29 साल की हो गई है. वो न तो चल सकती है, न बोल सकती है और न देख सकती है. अदलगिसा ने बताया कि जब वह आठ महीने की गर्भवती थीं, तब पलंग से भी नहीं उठ पा रही थीं. उनका अल्ट्रासाउंड हुआ और कुछ घंटों बाद ही ग्रेजिले की बीमारी का पता चला. उसकी कई सर्जरी की गई हैं. लेकिन फिर भी सिर बड़ा हो रहा है. उसने हाल में ही अपनी आंखों की रोशनी भी खोई है. उनका कहना है, 'हर दिन मैं उसकी देखभाल करती हूं, नहलाती हूं और पूरे प्यार से खाना खिलाती हूं.'
 
आर्थिक रूप से कमजोर है परिवार

Advertisement

आर्थिक रूप से ये परिवार सरकारी मदद पर निर्भर है. अपनी रोजमर्रा की जिंदगी दुनिया को दिखाने और जागरुकता फैलाने के लिए अदलगिसा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करती हैं. यहां इनके 9 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. कमेंट सेक्शन जहां कुछ लोग उलटी सीधी बातें कहते हैं, तो वहीं कई लोग इन्हें सपोर्ट भी कर रहे हैं. अदलगिसा के दो बच्चे और हैं, जिनमें से एक की उम्र 28 साल और दूसरे की  26 साल है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement