Advertisement

नन्ही बेटी के साथ पुलिस वाली की तस्वीर Viral, डीजीपी ने किया ट्रांसफर

फोटो वायरल होने के बाद उत्तर प्रदेश के डीजीपी ने अर्चना की तारीफ की है. झांसी पुलिस के आईजी ने उन्हें एक हजार रुपए नकद ईनाम दिया है.

फोटो- Twitter/ @upcoprahul फोटो- Twitter/ @upcoprahul
अभि‍षेक आनंद/कुमार अभिषेक
  • झांसी,
  • 28 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 3:17 PM IST

झांसी में ड्यूटी के दौरान एक महिला पुलिस कर्मी की नन्ही बच्ची के साथ फोटो वायरल होने के बाद उत्तर प्रदेश के डीजीपी ने उनकी तारीफ की है. डीजीपी ओपी सिंह ने अर्चना के काम करने के तरीके को प्रेरक बताया है और उनसे बात भी की है. सिंह ने उन्हें 21वीं सदी की महिला का बेहतरीन उदाहरण बताया है. उन्होंने अर्चना के आगरा ट्रांसफर का भी आदेश दिया है ताकि वह घर के नजदीक रह सकें.

Advertisement

इससे पहले बच्चे को डेस्क पर लिटा कर काम करती महिला पुलिस कर्मी की तस्वीर वायरल हो गई थी और लोगों ने अर्चना की काफी तारीफ की थी. वह झांसी पुलिस कोतवाली में बतौर कॉन्स्टेबल तैनात हैं.

अर्चना के पति बाहर प्राइवेट नौकरी करते हैं. वह सुबह घर से अपनी बेटी के साथ कोतवाली आती हैं, जहां वह बेटी की देखरेख के साथ-साथ ड्यूटी भी करती हैं. अर्चना का कहना है कि इसमें उन्हें काफी परेशानी आती है. सुबह-सुबह घर में काम करना पड़ता है. अगर थोड़ा भी लेट हो जाए तो उन्हें डर सताता है.

अर्चना ने कहा कि उनकी दो बेटी है. एक बेटी को सास-ससुर देखते हैं. छोटी बेटी की उम्र अभी 6 माह है. छोटी बेटी उनके साथ रहती है. झांसी पुलिस के आईजी सुभाष बघेल ने भी अर्चना की तारीफ करते हुए कहा कि वह दोनों कर्तव्य एक साथ निभा रही हैं और किसी भी प्रकार की कमी नहीं छोड़ रही हैं. उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी मिलने पर उन्होंने अर्चना को एक हजार रुपए नकद का ईनाम दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement