Advertisement

18 साल की बेटी संग मां अक्सर जाती है बार में शराब पीने, लोग भड़के

एक यूजर ने कहा कि महिला को अपनी उम्र और बेटी का लिहाज करना चाहिए, वहीं एक अन्य यूजर ने कहा कि हर वीकेंड पर बेटी संग ऐसी पार्टियों में जाना सही नहीं है.

मां और बेटी की जोड़ी (Image: @misslj86/Tiktok) मां और बेटी की जोड़ी (Image: @misslj86/Tiktok)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 28 मई 2022,
  • अपडेटेड 4:55 PM IST
  • क्लब में पार्टी करने पहुंची थी मां-बेटी
  • साथ में दोनों ने ड्रिंक किया

एक 36 साल की महिला ने ट्रोल को करारा जवाब दिया है. अपनी 18 साल की बेटी के साथ पार्टी में जाने के कारण लोगों ने उसे ट्रोल किया था. ट्रोल को रिप्लाई करते हुए महिला ने पूछा कि अपनी बेटी के साथ क्लब जाना, ड्रिंक करना या फिर डांस करना कब से गलत हो गया. 

ब्रिटेन की रहने वाली इस महिला का नाम लौरा जेने (Laura Jayne) है, जिन्होंने हाल ही में अपना 36वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. लौरा ने अपनी बर्थडे पार्टी मैनचेस्टर के नाइट क्लब में ऑर्गनाइज की थी, जिसमें उनकी बेटी लेवी-एशली (Levi-Ashlee) और कुछ करीबी दोस्त शामिल हुए थे. 

Advertisement

लेकिन जब लौरा पार्टी की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की, तो लोगों ने उनका मजाक उड़ाया. कुछ यूजर्स ने तो उनकी तीखी आलोचना भी की. लोगों ने नाइट क्लब मे बेटी के साथ ड्रिंक करने और डांस करने को गलत बताया. 

(Image: @misslj86/Tiktok)

एक यूजर ने कहा कि महिला को अपनी उम्र और बेटी का लिहाज करना चाहिए, वहीं एक अन्य यूजर ने कहा कि हर वीकेंड पर बेटी संग ऐसी पार्टियों में जाना बिल्कुल भी सही नहीं है. एक शख्स का कहना था कि महिला अटेंशन पाने के लिए ऐसा करती है. 

महिला ने ट्रोल को दिया जवाब 

सोशल मीडिया पर यूजर्स की इन टिप्पणियों का लौरा ने टिकटॉक पर एक वीडियो शेयर कर जवाब दिया है. बकौल लौरा, उनकी बेटी और वो एक-दूसरे के रक्षक हैं. नाइट क्लब या पब में हम दोनों एक दूसरे का ख्याल रखते हैं. लौरा ने यह भी कहा कि बेटी संग कहीं जाना और पार्टी करना कब से गलत हो गया. 

Advertisement

हालांकि, कुछ यूजर्स ने लौरा के लुक की तारीफ भी की है. एक यूजर ने कहा कि महिला अपनी बेटी के तरह ही यंग लगती है, तो दूसरे ने कहा कि उसकी पर्सनैलिटी काफी प्रभावशाली है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement