Advertisement

मिनट भर में सो गया रोता बच्चा, मां ने शेयर की जबरदस्त ट्रिक तो हो गई VIRAL

एक महिला ने रोते बच्चे को मिनट भर में चुप कराने और सुलाने की ट्रिक शेयर की है और लोग इसे जानकर हैरान हैं. मेलिसा नाम की महिला ने जिस तरह अपने बच्चे को शांत कराकर सुलाया उसका पूरी वीडियो उसने टिकटॉक पर शेयर किया. इसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं और ट्राई करना चाहते हैं.

महिला ने टिकटॉक पर शेयर किया बच्चे को सुलाने का वीडियो महिला ने टिकटॉक पर शेयर किया बच्चे को सुलाने का वीडियो
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 02 मई 2023,
  • अपडेटेड 12:05 PM IST

नवजात बच्चों के रोने या समय पर न सोने से उनके मां बाप की नींद आम तौर पर अधूरी रहती है. नए माता पिता के लिए बच्चे को शांत करना कई बार बड़ी मुसीबत हो जाती है. लोग कभी पालने में डालकर तो कभी लोरी गाकर लोग बच्चे को सुलाने की कोशिश करते हैं. ऐसे में एक मां ने बच्चे को शांत करने की जो ट्रिक सोशल मीडिया पर शेयर की उसे देखकर लोग हैरान हैं और इसे ट्राई करना चाहते हैं. टिकटॉक पर शेयर किए एक वीडियो में 27 साल की Melissa Buckley ने अपने दो माह के बच्चे को गोद में लिया हुआ है. Melissa का बेटा जैक्सन रो रहा है तभी वह कुछ ऐसा करती है कि बच्चा एकदम शांत हो जाता है और सो भी जाता है.

Advertisement

तुरंत शांत हो गया बच्चा

Melissa के इस वीडियो को देखकर लोग हैरान हैं. दरअसल वीडियो में जैक्सन रो रहा है और मेलिसा अचानक कहती हैं- “Alexa, play Get Low..”.  Lil Jon का ये गाना बजने लगता है. जैक्सन सिर उठाता है और रोना बंद कर देता है. इसके बाद मेलिसा जैक्सन को गोद में लिए धीरे- धीरे डांस करने लगती है. मेलिसा के इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है- 'गाना खत्म होने तक जैक्सन गहरी नींद में सो गया... हा हा हा.'  इस वीडियो को  1.3 करोड़ बार देखा जा चुका है और लोग बच्चे को सुलाने की इस ट्रिक की खूब तारीफ कर रहे हैं.

ट्रिक जानकर हैरान नए पेरेंट्स 

मेलिसा ने बताया कि वह और उसका पति, जैक अब दिन में कम से कम एक या दो बार इस गाने को बजाते हैं ताकि रोते चीखते जैक्सन को शांत किया जा सके. वीडियो में बच्चे को शांत कराने की ट्रिक ने इस सप्ताह इंटरनेट पर लोगों (नए माता-पिता) का खूब ध्यान खींचा है.

Advertisement

'समझ नहीं आता था कैसे शांत कराऊं तो...'

मेलिसा ने बताया कि वह ये गाना तब से सुन रही है जब जैक्सन उसके पेट में था. यह एक जादुई ट्रिक जैसा लगता है. उसने कहा- मैंने अपनी प्रेग्नेंसी में ये गाना बहुत सुना था और जैक्सन के जन्म के बाद जब कभी बहुत रोने लगता था तो मुझे समझ नहीं आता था कि मैं क्या करूं फिर मैंने बस यूंही एक दिन इस गाने को बजाया और देखा कि जैक्सन इससे तुरंत शांत हो जा रहा है. इसके बाद ये गाना घर के रूटीन का हिस्सा बन गया. इस वीडियो से जुड़ी टुडे की खबर को खुद  Lil Jon ने ट्विटर पर रिट्वीट किया है. 

'ये वीडियो सेव करके रखना और फिर एक दिन...'

महिला का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग इसपर शानदार कमेंट कर रहे हैं. एक व्यक्ति ने लिखा- 'मेलिसा इस वीडियो को हर हाल में सेव रखना. जैक्सन की शादी में इस वीडियो को बैकग्राउंड में चला कर मां बेटे डांस करना. ये शानदार होगा.' एक दूसरे यूजर ने लिखा- कमाल कर दिया आपने, अब हम अपने बच्चे को इसी तरह सुलाने की कोशिश करेंगे. एक दूसरे यूजर ने बताया- मेरे दोनों बच्चे इसी तरह  टीवी शो Law & Order SVU के थीम सॉन्ग पर तुरंत सो जाते हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement