Advertisement

सास और दामाद के बीच था अफेयर, 22 साल बाद बाद ऐसे खुली पोल!

महिला को अपने पति और मां के रिश्ते को लेकर ऐसी बात पता चला कि उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. वो सास और दामाद के बीच चल रहे रिलेशन से 22 साल से अनजान थी. लेकिन DNA टेस्ट ने पोल खोल दी.

महिला ने बताई पति की सच्चाई (सांकेतिक फोटो- गेटी) महिला ने बताई पति की सच्चाई (सांकेतिक फोटो- गेटी)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 23 मई 2023,
  • अपडेटेड 7:00 PM IST

एक महिला ने सोशल मीडिया पर हैरान कर देने वाला खुलासा किया. उसे अपने पति और मां के रिश्ते को लेकर ऐसी बात पता चला कि उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. वो सास और दामाद के बीच पनपे रिश्ते से 22 साल से अनजान थी. लेकिन DNA टेस्ट ने पोल खोल दी. अब उसकी कहानी पर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. अधिकांश लोगों ने उसके पति और मां की आलोचना की है. मामला ब्रिटेन का है. 

Advertisement

मिरर यूके की रिपोर्ट के अनुसार, 40 साल की महिला ने रेडिट पर अपनी आपबीती शेयर करते हुए बताया कि वो सालों तक अंधेरे में रही. जब सच सामने आया, तो बड़ा झटका लगा. क्योंकि उसे यकीन नहीं था कि उसके पति का अपनी सास से ही अफेयर चल रहा होगा. वो भी एक-दो दिन से नहीं, बल्कि पिछले 22 साल से. 

ऐसे खुली सास-दामाद की पोल 

महिला ने बताया कि उसने बचपन के प्यार से शादी रचाई. 18 साल की उम्र में प्रेग्नेंट होने के बाद उसके साथ ही पैरेंट्स के घर में शिफ्ट हो गई. कुछ साल बाद 3 और बच्चे हुए. अब वो चौथे बच्चे को जन्म देने जा रही है. इसी बीच जब महिला अपने दोस्तों के साथ ट्रिप के बाद घर लौटी, तो अपनी मां और पति को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया. 

Advertisement

इसके बाद डीएनए किट घर लाकर जांच की तो पता चला महिला के पति और उसकी मां के जुड़वां बच्चे भी हुए हैं. महिला का कहना है कि पति ने मेरा भरोसा तोड़ा है. उसने मेरे परिवार को बर्बाद कर दिया. चूंकि, पति के साथ मेरे रिश्ते काफी अच्छे थे, ऐसे में कभी शक नहीं हुआ कि ऐसा कुछ भी हो सकता है.

फिलहाल, इस घटना के सामने आने बाद महिला अपने पति से और मां से अलग हो हो गई है. यूजर्स ने जब इस पोस्ट को पढ़ा तो महिला से सहानुभूति जताई. एक यूजर ने कहा- सास और दामाद के रिश्ते को कलंकित किया. दूसरे ने कहा- इतने दिनों से महिला को पता कैसे नहीं चला. तीसरे ने कहा- महिला को अपने पति पर नजर रखनी चाहिए थी. एक अन्य यूजर ने कहा- रिश्तों में ऐसी धोखेबाजी बर्दाश्त नहीं की जा सकती. 


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement