Advertisement

रेस्तरां में बच्चे को टॉयलेट की जगह पानी के गिलास में करवाया पेशाब, मां की हरकत देख लोग दंग!

हर जगह एक लिहाज होता है, एक सिविक सेंस होता है, लेकिन इस दुनिया में ऐसे कई लोग हैं जिनके लिए ये चीजें कोई मायने नहीं रखतीं. हाल ही में घटी एक घटना ने इस बात को और पुख्ता कर दिया. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के हांगझोउ शहर में एक महिला अपने बच्चे और दो बुजुर्ग रिश्तेदारों के साथ रेस्तरां गई थी. फुयुआनजू रेस्तरां में तब एक असहज स्थिति पैदा हो गई, जब बच्चा अचानक खड़े होकर अपना पैंट उतारता है और ग्राहकों के लिए रखे ग्लास में पेशाब कर देता है!

रेस्टोरेंट में बच्चे को टॉयलेट की जगह पानी के गिलास में करवाया पेशाब,(सांकेतिक तस्वीर-Pexel) रेस्टोरेंट में बच्चे को टॉयलेट की जगह पानी के गिलास में करवाया पेशाब,(सांकेतिक तस्वीर-Pexel)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 5:13 PM IST

हर जगह एक लिहाज होता है, एक सिविक सेंस होता है, लेकिन इस दुनिया में ऐसे कई लोग हैं जिनके लिए ये चीजें कोई मायने नहीं रखतीं. हाल ही में घटी एक घटना ने इस बात को और पुख्ता कर दिया.

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के हांगझोउ शहर में एक महिला अपने बच्चे और दो बुजुर्ग रिश्तेदारों के साथ रेस्तरां गई थी. फुयुआनजू रेस्तरां में तब एक असहज स्थिति पैदा हो गई, जब बच्चा अचानक खड़े होकर अपना पैंट उतारता है और ग्राहकों के लिए रखे ग्लास में पेशाब कर देता है!

Advertisement

महिला के लिए यह एक सामान्य बात थी

महिला के साथ आए एक बुजुर्ग ने बच्चे को डस्टबिन में पेशाब करने की सलाह दी, लेकिन महिला ने उसे रेस्टरूम ले जाने के बजाय गिलास में ही पेशाब करने को कह दिया. बच्चे ने भी बिल्कुल वैसा ही किया.

महिला के लिए यह एक सामान्य बात थी और वह बातचीत में मशगूल हो गई, लेकिन रेस्तरां में मौजूद अन्य लोग इस घटना से हैरान रह गए. जो लोग उस वक्त खाना खा रहे थे, बच्चे को गिलास में पेशाब करते देख उनकी भूख खत्म हो गई, यहां तक कि पानी भी गले से नहीं उतर सका.

वहीं दूसरी तरफ रेस्टरां का रवैया भी इस घटना को लेकर अजीब था. कस्टमर तांग, जो वहां मौजूद थीं, उन्होंने स्टाफ से ग्लास हटाने की गुजारिश की, लेकिन कोई तुरंत नहीं आया. जब बदबू असहनीय हो गई, तो रेस्टोरेंट के स्टाफ ने ग्लास को हटा दिया

Advertisement

मुआवजे को लेकर हुआ विवाद!
बाद में यह मामला कोर्ट तक पहुंच गया. कस्टमर तांग ने इस घटना से नाराज होकर रेस्तरां से मुआवजे की मांग की, लेकिन मालिक ने इसे ठुकरा दिया. वहीं, महिला का कहना था कि बच्चा खुद को रोक नहीं पाया, इसलिए ऐसा हुआ.आखिरकार, मामला बढ़ने पर जांच हुई, और रेस्तरां ने माफी मांगते हुए तांग को 1,000 युआन (₹11,700) का मुआवजा दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement