
हर जगह एक लिहाज होता है, एक सिविक सेंस होता है, लेकिन इस दुनिया में ऐसे कई लोग हैं जिनके लिए ये चीजें कोई मायने नहीं रखतीं. हाल ही में घटी एक घटना ने इस बात को और पुख्ता कर दिया.
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के हांगझोउ शहर में एक महिला अपने बच्चे और दो बुजुर्ग रिश्तेदारों के साथ रेस्तरां गई थी. फुयुआनजू रेस्तरां में तब एक असहज स्थिति पैदा हो गई, जब बच्चा अचानक खड़े होकर अपना पैंट उतारता है और ग्राहकों के लिए रखे ग्लास में पेशाब कर देता है!
महिला के लिए यह एक सामान्य बात थी
महिला के साथ आए एक बुजुर्ग ने बच्चे को डस्टबिन में पेशाब करने की सलाह दी, लेकिन महिला ने उसे रेस्टरूम ले जाने के बजाय गिलास में ही पेशाब करने को कह दिया. बच्चे ने भी बिल्कुल वैसा ही किया.
महिला के लिए यह एक सामान्य बात थी और वह बातचीत में मशगूल हो गई, लेकिन रेस्तरां में मौजूद अन्य लोग इस घटना से हैरान रह गए. जो लोग उस वक्त खाना खा रहे थे, बच्चे को गिलास में पेशाब करते देख उनकी भूख खत्म हो गई, यहां तक कि पानी भी गले से नहीं उतर सका.
वहीं दूसरी तरफ रेस्टरां का रवैया भी इस घटना को लेकर अजीब था. कस्टमर तांग, जो वहां मौजूद थीं, उन्होंने स्टाफ से ग्लास हटाने की गुजारिश की, लेकिन कोई तुरंत नहीं आया. जब बदबू असहनीय हो गई, तो रेस्टोरेंट के स्टाफ ने ग्लास को हटा दिया
मुआवजे को लेकर हुआ विवाद!
बाद में यह मामला कोर्ट तक पहुंच गया. कस्टमर तांग ने इस घटना से नाराज होकर रेस्तरां से मुआवजे की मांग की, लेकिन मालिक ने इसे ठुकरा दिया. वहीं, महिला का कहना था कि बच्चा खुद को रोक नहीं पाया, इसलिए ऐसा हुआ.आखिरकार, मामला बढ़ने पर जांच हुई, और रेस्तरां ने माफी मांगते हुए तांग को 1,000 युआन (₹11,700) का मुआवजा दिया.