Advertisement

तीसरी शादी करना चाहती है 12 बच्चों की मां, ढूंढ रही 10 बच्चों का पिता, बताई ये वजह

12 बच्चों की एक मां ने शादी की इच्छा जाहिर करने के साथ ही एक अजीब शर्त रख डाली है. उसका कहना है कि वह सिर्फ ऐसे इंसान से शादी करेगी जिसके पहले से 10 बच्चे हों.

12 बच्चों की मां वेरोनिका 12 बच्चों की मां वेरोनिका
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:42 AM IST

दुनियाभर में बढ़ती आबादी को रोकने के लिए 'छोटा परिवार- सुखी परिवार' जैसे स्लोगन दिए जा रहे हैं. साथ ही महंगाई के चलते कई लोग खुद भी दो बच्चों से अधिक नहीं चाह रहे हैं. लेकिन न्यूयॉर्क की एक महिला को मानो घर में बच्चों की संख्या से संतुष्ट ही नहीं. 12 बच्चों की सिंगल मां को एक दर्जन बच्चे भी कम ही लगते हैं.

Advertisement

14 की उम्र में पहली बार बनी मां

वेरोनिका ने माना कि वह सू रैडफोर्ड जैसी 22 बच्चों की मांओं के बराबर होना चाहती है. वेरोनिका मेरिट का पहला बच्चा 14 साल की उम्र में हुआ था और उन्होंने स्वीकार किया कि उनकी पहली गर्भावस्था के बाद वे बार बार मां बनीं.  37 वर्षीय वेरोनिका 2021 में अपने दूसरे पति से अलग हो गईं थी. उन्होंने कहा कि अब वह ऐसा आदमी से शादी करना चाहती हैं जिसके पहले से कम से कम 10 बच्चे हों, ताकि उनके बच्चों की संख्या 22 हो जाए. 

'ऐसा आदमी चाहिए जिसके 10 बच्चे हों'

 फैबुलस से विशेष रूप से बात करते हुए, 12 बच्चों की मां कहती है- “मैं और बच्चे चाहती हूं इसलिए मैं फिर पति की तलाश करूंगी लेकिन मैं ऐसा पति चाहती हूं जिसके पहले से बच्चे हों. "अगर मुझे एक ऐसा आदमी मिल जाए जिसके अपने दस बच्चे हों और हम अपना विशाल परिवार बना सकें तो यह एकदम सही होगा. ईमानदारी से कहूं तो, मैं रोमांचित हो जाऊंगी."

Advertisement

'बनाना है ब्रिटेन का सबसे बड़ा परिवार'
 
वास्तव में, वेरोनिका को उम्मीद है कि वह ब्रिटेन का सबसे बड़ा परिवार बना सकती है. वेरोनिका कहती है, ''मुझे अपना परिवार बढ़ाना पसंद है इसलिए मुझे किसी भी संख्या में बच्चे पैदा करने में कोई दिक्कत नहीं होगी.'' "मैं वास्तव में 22 बच्चों वाले सू रैडफ़ोर्ड जैसे परिवारों से जलती हूँ. "

'छह बच्चे तो चाहिए, ज्यादा मिल जाएं तो...'
 
वह कहती हैं, ''मैं निश्चित रूप से कम से कम छह और बच्चे चाहती हूं, लेकिन अगर और अधिक मिल जाएं तो और अच्छा. अगर मैं एक बार में 11 बच्चों के साथ गर्भवती हो सकती हूं और जानती हूं कि वे सभी अच्छे से जी सकते हैं तो मुझे इसकी परवाह नहीं होगी कि मेरे शरीर के साथ क्या होता है. मुझे एक डॉक्टर ने मजाक में कहा था कि बच्चे पैदा करने के लिए बनी हूं और मुझे लगता है कि मैंने इसे सीरियसली ले लिया''. वेरोनिका भले ही अपने नए पति की तलाश में हो लेकिन उसका कहना है कि वह किसी से भी समझौता नहीं करेगी.

'सोच समझकर साथी चुनूंगी'

वेरोनिका कहती हैं, "मैं किसी ऐसे व्यक्तियों के साथ थी जिन्होंने मुझे खुश नहीं रखा और हमारी शादी बहुत दुख से भरी थी. इसलिए अब मैं सोच समझकर साथी चुनुंगी.'  वह कहती है: "जब मेरा 7वां बच्चा हुआ तो मैं अपनी ट्यूब बंधवाने जा रही थी लेकिन सर्जन ने मुझसे इस बारे में बात की तो मैंने सोचा कि 'क्या दस नंबर तक पहुंचना अच्छा नहीं होगा?'
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement