Advertisement

15 सालों तक बार-बार प्रेग्नेंट हुई महिला, दो बार दिया जुड़वां बच्चों को जन्म

स्कॉटलैंड की बेन सुलिवेन ने अपने पहले बच्चे को जन्म देने के तुरंत बाद प्रेग्नेंट हो गई और फिर लगभग 15 सालों तक बार- बार ऐसा ही होता गया. बेन ने एक वीडियो में बताया कि 12 बच्चों की मां हैं, जिनमें से 4 बच्चे तो जुड़वा ही हैं. ये भी गजब इत्तेफाक है कि इस चारों के जन्मदिन 25 जनवरी को आते हैं.

15 सालों तक बार- बार प्रेग्नेंट हुई महिला 15 सालों तक बार- बार प्रेग्नेंट हुई महिला
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 11:53 PM IST

गर्भवती होना, मां बनना किसी भी औरत और उसके परिवार के लिए सबसे खूबसूरत पल होता है. कहते हैं कि 9 महीनों का सफर बहुत प्यारा होता है और इसे इंज्वाय करना चाहिए. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि स्कॉटलैंड की एक महिला 15 सालों से अलग- अलग प्रेग्नेंसी इंज्वाय कर रही है. दरअसल, वह अपने पहले बच्चे को जन्म देने के तुरंत बाद प्रेग्नेंट हो गई और फिर लगभग 15 सालों तक बार- बार ऐसा ही होता गया. हालांकि कई बार प्रेग्नेंसी के बीच कुछ माह का गैप रहा. फिलहाल बेन सुलिवेन 12 बच्चों की मां हैं, जिनमें से 4 बच्चे तो जुड़वा ही हैं. ये भी गजब इत्तेफाक है कि इस चारों के जन्मदिन 25 जनवरी को आते हैं.

Advertisement

बेन और उनके पति जो के 12 बच्चों उम्र की बात करें तो एलिजाबेथ- 17, ओलिविया-16, नूह-13, इवांगेलिन- 11, टोबियास- 9, एग्नेस- 5, और जोसेफ- 4, जुड़वा बच्चों के दो जोड़े, शार्लोट और इसाबेल, 14, और लिआ और एरिन-6, और  8 माह का बेबी फ्लो.

कमाल की बात यह है कि इतना बड़ा परिवार केवल 4 कमरों के घर में रहता है और यूट्यूब और टिकटॉक पर अपना डेली व्लॉग भी शेयर करता है. टिकटॉक पर @the.sullivan.fam अकॉउंट से परिवार ने हाल में जो वीडियो शेयर किया उसे देखकर सभी हैरान रह गए. दरअसल, इसमें 44 साल की बेन ने 2004- 2005 से शुरू हुई अपने पहली प्रेग्नेंसी से लेकर लगभग हर साल लगातार प्रेग्नेंट होने की जर्नी साझा की. लोग इसपर खूब रिएक्शन दे रहे हैं. 

कुछ यूजर्स कह रहे हैं कि ये बेन की सेहत के साथ खिलवाड़ तो वहीं कुछ लोग परिवार के हर साल बढ़ते खर्च पर चर्चा कर रहे हैं. वहीं कई लोग मजाकिया अंदाज में कह रहे हैं कि इस कपल को कितनी फुर्सत है. फिलहाल महिला की प्रेग्नेंसी जर्नी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement