Advertisement

अजनबी को दिल दे बैठी 3 बच्चों की मां, ऑनलाइन प्यार में मिला धोखा!

ये कहानी है 42 साल की एक महिला की. जो अपने पति से अलग हो चुकी थी. उसके तीन बच्चे भी थे. लेकिन नई जिंदगी की तलाश में उसे एक ऐसा शख्स मिला, जिसने उसकी जीवन भर की जमा-पूंजी हड़प ली.

ऑनलाइन महिला को मिला धोखा (Image: Rebecca Holloway/Linkedin) ऑनलाइन महिला को मिला धोखा (Image: Rebecca Holloway/Linkedin)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 20 जून 2023,
  • अपडेटेड 11:40 PM IST

ऑनलाइन मुलाकात, चैट, कॉल, फिर प्यार और आखिर में 80 लाख रुपये से ज्यादा ऐंठकर प्रेमी फरार. ये कहानी है 42 साल की एक महिला की. जो अपने पति से अलग हो चुकी थी. उसके तीन बच्चे भी थे. लेकिन नई जिंदगी की तलाश में उसे एक ऐसा शख्स मिला, जिसने उसकी जीवन भर की जमा-पूंजी हड़प ली. मामला अमेरिका के फिलाडेल्फिया का है. 

Advertisement

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला का नाम रेबेका होलोवे है. उन्हें डेटिंग ऐप (Dating App) पर फ्रेड नाम का एक शख्स मिला. उसने खुद को फ्रांसीसी उद्यमी बताया. चंद दिनों की चैटिंग में उसने रेबेका को प्रभावित कर लिया. अकेलेपन से जूझ रही रेबेका को फ्रेड में उम्मीद की किरण नजर आने लगी. दोनों चैट से आगे बढ़कर कॉल पर बात करने लगे. 

इस तरह बातों का सिलसिला कब प्यार में बदल गया, उन्हें पता ही नहीं चला. रेबेका आंख बंदकर फ्रेड पर विश्वास करने लगी. इसी का फायदा उठाकर फ्रेड ने रेबेका को क्रिप्टोकरंसी में इंवेस्ट करने के लिए राजी कर लिया. फ्रेड की बात मानकर रेबेका ने किश्तों में 80 लाख रुपये से ज्यादा एक फर्जी स्कीम में लगा दिए.  

टिंडर पर मिले थे रेबेका और फ्रेड

इसके बाद रेबेका को फ्रेड का फोन, मैसेज या वीडियो कॉल आना कम हो गया. कुछ दिन बाद तो ये एकदम बंद ही हो गया. इससे रेबेका को शक हुआ तो उन्होंने स्थानीय पुलिस से संपर्क किया. जहां उन्हें पता चला कि वो 'रोमांस स्कैम' का शिकार हो गई है. ऐसे स्कैमर सिंगल महिलाओं को प्यार के जाम में फंसाते हैं और फिर उन्हें ठग कर फरार हो जाते हैं. स्कैमर तरह-तरह की फ्रॉड स्कीम में पैसे इंवेस्ट करने का झांसा देकर महिलाओं को लूटते हैं.   

Advertisement

पिछले महीने अपने साथ हुई इस घटना को लेकर रेबेका होलोवे कहती हैं- यह सब किसी फिल्म की तरह घटित हुआ. अचानक मेरे चारों ओर सब कुछ धुंधला हो गया. मैंने अपना पैसा वापस पाने की कोशिश भी नहीं की, क्योंकि मुझे पता था कि वो सब नहीं मिलने वाला. सच्चाई जानकर मेरे तले जमीन खिसक गई थी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement