Advertisement

Zoom Call पर युवक को देखा और दिल दे बैठी शादीशुदा महिला!

ऑनलाइन मीटिंग के लिए यूज होने वाले Zoom ऐप पर शादीशुदा महिला ने शख्‍स को पहली बार देखा. पहली नजर में ही वह मन ही मन शख्‍स को चाहने लगीं. जब शख्‍स से वह आमने-सामने मिलीं तो प्रपोज कर दिया. इसके बाद महिला, पति को छोड़कर उसके साथ रहने लगीं. अब महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया है.

42 वर्षीय लिजा स्‍केलटन ने 34 साल के रिचर्ड को पहली बार ZOOM पर देखा था (Credit: Lisa Skelton ) 42 वर्षीय लिजा स्‍केलटन ने 34 साल के रिचर्ड को पहली बार ZOOM पर देखा था (Credit: Lisa Skelton )
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 04 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 6:47 PM IST

एक शादीशुदा महिला, काम के सिलसिले में ZOOM ऐप पर एक व्यक्ति से बात करती थी. इसी दौरान महिला को उस शख्स से प्यार हो गया.

दो बेटियों की मां लिजा ZOOM पर मिले शख्‍स को अपना दिल दे बैठी. उसकी खातिर लिजा ने पति का साथ छोड़ दिया. लिजा, प्रेमी के साथ Camper Van में रहने लगी. कुछ वक्त बाद, लिजा ने एक बेटे को भी जन्‍म दिया. 

Advertisement

लिजा ने बताया कि उनकी शादी हुए 12 साल हो चुके थे. लिजा ने जब पहली बार रिचर्ड को देखा तो वह उन्‍हें प्‍यार कर बैठीं. यह सब कुछ महज 3 सप्‍ताह के अंदर हुआ, जब उन्‍होंने सब कुछ छोड़कर रिचर्ड के साथ रहने का फैसला किया.

पहली मुलाकात के बाद दोनों को एक साथ रहते हुए एक साल हो चुका है. अब दोनों ही Camper Van में एक साथ रह रहे हैं.

अगस्‍त 2021 में पहली बार देखा
लिजा ने रिचर्ड के साथ पहली ऑनलाइन मुलाकात को याद किया. उन्‍होंने बताया कि तब वह ग्‍लास्‍गो (स्‍कॉटलैंड) में रहकर 'वर्क फ्रॉम होम' कर रही थीं. उनकी कंपनी टेक सपोर्ट प्रदान करती है. इसी दौरान उनका वास्‍ता रिचर्ड से पड़ा. ZOOM पर हुई इस मुलाकात के दौरान लिजा रिचर्ड को दिल दे बैठीं. 

लिजा और रिचर्ड

करीब 2 सप्‍ताह बाद लिजा काम के सिलसिले में रिचर्ड के मैनचेस्‍टर (ब्रिटेन) में मौजूद ऑफिस गईं. फिर लिजा अपने बॉस और रिचर्ड की कंपनी के सीईओ के साथ डिनर पर गईं.

Advertisement

जब लिजा रेस्‍टोरेंट में अपने बॉस और सीईओ के साथ बैठीं थीं, तभी रिचर्ड की एंट्री हुई. खाना खाने के बाद सभी लोग पब में गए. रिचर्ड और लिजा के बॉस आपस में बात करने लगे. मौका देखते ही लिजा ने रिचर्ड को प्रपोज किया. कपल में इस मुलाकात के बाद एक अलग कनेक्‍शन बन गया. 

फिर पति से मांगा तलाक
रिचर्ड से मुलाकात के बार लिजा ने पति से तलाक मांगा, जिनके साथ वह 12 साल से रिलेशनशिप में थीं. हालांकि, शादी को 4 साल का समय बीता था. खास बात ये है कि लिजा यह भी कहती हैं कि उनके पूर्व पति ने पहले के रिलेशनशिप से हुईं उनकी दोनों बेटियों को बतौर पिता खूब ध्‍यान रखा था.

वहीं, बाद में लिजा ने स्‍कॉटलैंड छोड़ दिया और ब्रिटेन में रिचर्ड के साथ आकर रहने लगीं.

लिजा ने बताया कि उनकी 20 और 21 साल की दो बेटियां हैं. शुरुआत में बेटियों को फैसला ठीक नहीं लगा, लेकिन बाद में वे मां को देखकर खुश हो गईं. वहीं, रिचर्ड भी 12 साल की बेटी का पिता है. 

लिजा अपने बेटे के साथ

पिछले महीने दिया बेटे का जन्‍म 
लिजा को प्रेग्‍नेंसी के दौरान कुछ दिक्‍कत हुई, इस कारण इमरजेंसी में सी-सेक्‍सन सर्जरी की गई. लिजा ने लड़के को जन्‍म दिया, इसका नाम रॉरी रखा गया.

Advertisement

लिजा ने कहा कि जो कुछ उन्‍होंने किया, उसका उन्‍हें पछतावा नहीं है. क्‍योंकि जिंदगी वैसे ही काफी छोटी होती है. लिजा, जल्द डेनमार्क में जाकर शादी करेंगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement