Advertisement

बेटे संग डांस वीडियो शूट करती है मां, बोली- रिश्ते को लेकर कन्‍फ्यूज हो जाते हैं लोग

Mother Son Viral Video: 16 साल की उम्र में एक लड़की मां बन गई. अब वह अक्‍सर अपने बेटे के साथ वीडियो बनाते हुए नजर आती हैं. ऐसे में लोग दोनों को एक साथ देख अक्‍सर कन्‍फ्यूज हो जाते हैं. मां बेटे की टिकटॉक पर अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है.

जोए कैनन अपने बेटे के साथ (Credit: Zoe Cannon) जोए कैनन अपने बेटे के साथ (Credit: Zoe Cannon)
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 26 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:43 AM IST

एक लड़की महज 16 साल की उम्र में मां बन गई थी. अब वह अक्‍सर वीडियोज में अपने किशोर बेटे के साथ नजर आती हैं. दोनों को जब एक साथ इंटरनेट यूजर्स देखते हैं तो वे कन्‍फ्यूज हो जाते हैं. 13 साल के बच्‍चे की मां ने खुद ही बताया कि उनके बेटे को लोग मेरा भाई समझ लेते हैं. 

29 साल की जोए कैनन टिकटॉक पर कई वीडियो में अपने बेटे एल्‍फी के साथ दिखाई दीं. पिछले कुछ महीनों में मां-बेटी की इस जोड़ी ने अपने वीडियोज से लाखों व्‍यूज प्राप्‍त किए हैं. मां-बेटे की इस जोड़ी के कई वीडियो वायरल हो चुके हैं. 

Advertisement

जोए ने कहा कि वह जब भी सोशल मीडिया पर अपने बेटे के साथ कुछ भी शेयर करती हैं, तो अक्‍सर लोग उन्‍हें भाई-बहन समझ लेते हैं. जोए ने हंसते हुए कहा- मैं इसे तारीफ के तौर पर लेती हूं. पर, एल्‍फी यह बातें सुन असहज हो जाता है. एल्फी वीडियो के कमेंट्स नहीं पढ़ता है.

जोए अपने बेटे के साथ (Credit: Zoe Cannon)

जोए ने बताया- एक बार एल्‍फी स्‍कूल से वापस आया, उसने कहा उसके म्‍यूजिक क्‍लास के लोग आपकी बहुत तारीफ कर रहे थे. इन लोगों ने कहा कि आपकी मां बहुत फिट है. जोए ने आगे कहा कि उन्‍होंने टिकटॉक 2020 में लॉकडाउन के दौरान बोरियत दूर करने के लिए डाउनलोड किया था. लेकिन, कुछ समय के बाद ही वह इस प्‍लेटफॉर्म पर बेहद पॉपुलर हो गईं. 

मां-बेटे की जोड़ी

76 हजार से ज्‍यादा लोग करते हैं फॉलो
जोए ने कहा कि उनके टिकटॉक पर 76 हजार से ज्‍यादा फॉलोअर्स हैं. वहीं उनके वीडियोज को 28 लाख से ज्‍यादा लाइक मिल चुके हैं.  जोए कैनन ने डेलीस्‍टार से बातचीत में कहा- मेरी अपने बॉयफ्रेंड से मुलाकात बचपन हुई थी. हम दोनों की रिलेशनशिप को 13 साल हो चुके हैं. मैं हाईस्‍कूल में डांस पार्टी में भी नहीं जा पाई थी, क्‍योंकि मेरी डिलीवरी डेट नजदीक थी. 

Advertisement

'मैंने कई लोगों को गलत साबित किया'
जोए के मुताबिक- कई लोगों को लगा कि मैं कम उम्र में मां बन गई हूं, इसलिए मैं अपने बच्‍चे का ध्‍यान नहीं रख पाऊंगी. लेकिन, मैंने ऐसे लोगों को गलत साबित कर दिया. बेटे एल्‍फी के अलावा कपल की एक और संतान भी है. हाल में जोए ने अपने परिवार को लेकर दिल छूने वाली कहानी सोशल मीडिया पर शेयर की थी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement