Advertisement

साहेब, बेटा पीटता है... बुजुर्ग को अपनी गाड़ी में बैठाकर गांव पहुंचे DSP, और फिर... VIDEO

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे शराबी बेटे से परेशान एक बुजुर्ग पिता अपनी शिकायत लेकर DSP Santosh Patel के पास पहुंचता है. वह जूते उतारकर ऑफिस में एंटर करता है और जमीन पर बैठ जाता है. ये देखकर DSP उसे सम्मान के साथ कुर्सी पर बैठाते हैं. 

DSP संतोष पटेल ने शेयर किया वीडियो (फोटो- ट्विटर) DSP संतोष पटेल ने शेयर किया वीडियो (फोटो- ट्विटर)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 11 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 4:14 PM IST

एक बुजुर्ग अपने बेटे की शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचे. बुजुर्ग का कहना था कि शराब के नशे में उनका बेटा उन्हें और उनकी पत्नी को मारता-पीटता है. समस्या सुनने के बाद DSP संतोष पटेल बुजुर्ग को अपनी गाड़ी में बैठाकर उनके गांव पहुंच गए. पुलिस को देख बेटा अपने बुजुर्ग पिता के पैरों में गिरकर उनसे माफी मांगने लगा. घटना के वीडियो को खुद DSP ने ट्विटर पर शेयर किया है. इसे अब तक 1 लाख से ज्यादा बार देखा चुका है.  
  
बता दें कि DSP संतोष पटेल इस वक्त मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में पोस्टेड हैं. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. हाल ही में उन्होंने एक फरियादी का वीडियो शेयर किया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा- बुजुर्ग सामान्यतः कार्यालय के बाहर जूते उतारकर आते हैं. शायद पुलिस के प्रति उनके मन में न्याय, राहत, मदद पाने की आस्था होती है. एक बुजुर्ग जिनका शराबी बेटा मारपीट करता है. मौके पर गया तो बेटा पिता के पैरों में दण्डवत माफी मांगने लगा. लगा पुलिस की नौकरी में ही यह संभव है. 

Advertisement

'जमीन पर नहीं, कुर्सी पर बैठो'

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे शराबी बेटे से परेशान एक बुजुर्ग पिता शिकायत लेकर DSP संतोष के पास पहुंचता है. वह जूते उतारकर ऑफिस में एंटर करता है और जमीन पर बैठ जाता है. ये देखकर DSP उसे सम्मान के साथ कुर्सी पर बैठाते हैं. 

इसके बाद DSP अपनी गाड़ी में बैठाकर बुजुर्ग को उनके गांव लेकर जाते हैं. पुलिस के गांव पहुंचते ही बुजुर्ग का बेटा अपने पिता के पैरों में गिरकर माफी मांगने लगता है. इस पर DSP बुजुर्ग से अपने बेटे को माफ करने के लिए कहते हैं और सिर पर हाथ कर आशीर्वाद देने के लिए कहते हैं. बुजुर्ग ने ऐसा ही किया. 

पुलिस के सामने बेटा पिता से कहता है- 'ये हमारे पापा हैं. हाथ जोड़कर माफी मांग रहा हूं.' इसके बाद वो अपना सिर पिता के पैरों में रख देता है. पिता भी सिर पर हाथ रखकर बेटे को माफ कर देते हैं. 

Advertisement

 
इस वीडियो से चर्चा में आए थे DSP संतोष पटेल

 

DSP संतोष उस वक्त सोशल मीडिया पर चर्चा में आए थे, जब वो खेत में घास काट रही अपनी मां से मिलने पहुंचे थे. देसी अंदाज में मां से बातचीत का उनका ये वीडियो काफी वायरल हुआ था. उन्होंने बताया था कि DSP बने 5 साल हो गए. पहली बार मां के सामने वर्दी में पहुंचा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement