
सोशल मीडिया स्टार और स्टारकिड्स के बेस्ट फ्रेंड ओली उर्फ Orhan Awatramani लंबे समय से फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स के बीच मिस्ट्री बने हुए हैं. कोई जान ही नहीं पा रहा कि वो हैं कौन और कैसे हर बड़ी पार्टी में उनके लिए खास इनवाइट होता है. अब यही ओरी एक बार फिर अनोखे कारण से चर्चा में है.
ओरी उर्फ ओरहान अवत्रामणि पर प्रेजेंटेशन
नवी मुंबई में नरसी मोनजी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (एनएमआईएमएस) के साइकोलॉजी के छात्रों के एक ग्रुप ने सेलिब्रिटी बॉडी लैंग्वेज को समझाने के लिए एक अनूठा तरीका अपनाया है. मशहूर हस्तियों द्वारा दिखाए जाने वाले वर्बल और नॉन वर्बल कम्युनिकेशन की बारीकियों को स्टडी करने के लिए छात्रों ने ओरी उर्फ ओरहान अवत्रामणि पर एक प्रेजेंटेशन दी.
क्या था प्रेजेंटेशन का उद्देश्य?
इस प्रेजेंटेशन का उद्देश्य ओरी की बॉडी लैंग्वेज और हाव-भाव की बारीकी और सूक्ष्म संकेतों के पीछे के नॉन वर्बल मैसेज को समझना है. ओरी के बिहेवियर का विश्लेषण करके, छात्रों ने सेलिब्रिटी बिहेवियर के पीछे की साइकोलॉजी और पब्लिक परसेप्शन पर इसके प्रभाव को उजागर किया.
ओवर एक्साइटेड, ओवर हैप्पी और ओवर एक्सप्रेसिव ओरी
क्लास प्रेजेंटेशन के इस वायरल वीडियो में, तीन छात्रों को ओरी पर तैयार किए गए स्लाइड डेक को समझाते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में छात्र बता रहे हैं कि कैसे ओरी ओवर एक्साइटेड, ओवर हैप्पी और ओवर एक्सप्रेसिव है. साथ ही वह बता रहे हैं कि कैसे ओरी हाथ और आंखें घुमा- घुमाकर बात करता है जिसके पीछे फोटो पोज बड़ा कारण समझ जा सकता है. इसके अलावा वे आंखों में आखें डालकर बात करते हैं और उनकी बॉडी लैंग्वेज मजेदार और मजाकिया है. प्रेजेंटेशन में ओरी की पूरा नाम और उनकी पढ़ाई लिखाई के बारे में भी जानकारी थी.
'आपने उदाहरण सटीक और अच्छा चुना है'
ऑनलाइन शेयर किए जाने के बाद से इस वीडियो को सैकड़ों लाइक्स मिल चुके हैं. सोशल मीडिया यूजर्स ने पोस्ट के कमेंट सेक्शन में काफी कुछ लिखा भी है. एक यूजर ने लिए, 'अमेजिंग वर्क'. वहीं एक अन्य ने मजे लेते हुए लिखा कि आपने उदाहरण बड़ा सटीक और अच्छा चुना है. 'अनसीन पिक्चर्स ऑफ ओरी' नाम के ओरी के फैन पेज पर इसे शेयर किया गया है.
बता दें कि रहस्यमयी सेलिब्रिटी ओरी को सारा अली खान, जान्हवी कपूर, निसा देवगन और आलिया भट्ट समेत बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़ी कुछ सबसे बड़ी हस्तियों के साथ सोशल मीडिया पर देखा जाता है. वह अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की हालिया प्री-वेडिंग पार्टी में भी मौजूद थे.