Advertisement

'सुकून खो गया है हमारा, ढूंढ दीजिए', लड़की के ट्वीट पर मुंबई पुलिस का फिल्मी रिप्लाई

एक महिला ने ट्विटर पर मुंबई पुलिस को टैग करते हुए एक अजीब शिकायत लिखी. उसने कहा- मेरा सुकून खो गया है. अब इसके जवाब में मुंबई पुलिस ने जो रिप्लाई किया वह और भी ज्यादा फिल्मी और मजेदार था.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 01 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:46 AM IST

सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहने वाली मुंबई पुलिस जब भी लोगों के मजेदार पोस्ट पर अपने अंदाज में जवाब देती है तो वह वायरल हो जाता है. हाल में ऐसा ही कुछ हुआ जब एक महिला ने मुंबई पुलिस को टैग करते हुए एक अजीब शिकायत लिखी.

'मुंबई पुलिस सुकून खो गया है मेरा'

ट्विटर पर @vedikaarya ने लिखा- 'पुलिस स्टेशन जा रही हूं सुकून खो गया है मेरा @mumbaipolice'. मजे में किए गए वेदिका के इस ट्वीट पर मुंबई पुलिस का जवाब भी आया. मुंबई पु्लिस ने फिल्मों के नाम लेते हुए जवाब दिया- 'मिस आर्या हम में से बहुत से लोग 'सुकून' की तलाश में हैं. हम हमारे ऊपर आपके 'ऐतबार' की सराहना करते हैं. हमें यकीन है कि ये आपको आपकी 'रूह' में मिलेगा. और कोई भी परेशानी हो तो 'बेशक' हमारे पास आइये.  #EnsuringSukoonForMumbai #MumbaiFirst.'

Advertisement

खबर लिखे जाने तक मुंबई पुलिस के इस पोस्ट पर 86 हजार से ज्यादा लाइक आ चुके हैं. कुछ लोगों के मुंबई पुलिस का ये मजेदार जवाब खूब पसंद आया तो कुछ लोग सलाह देने लगे कि पुलिस को जरूरी पोस्ट पर जवाब देना चाहिए, न कि बेकार के.

बता दें कि ये कोई पहली बार नहीं है जब मुंबई पुलिस ने सोशल मीडिया पर ऐसा मजेदार पोस्ट किया हो. इससे पहले मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने मजेदार या फिल्मी अंदाज में कई बार रोड सेफ्टी से लेकर कई अहम संदेश जारी किये हैं. इन्हें लोगों ने खूब पसंद किया है.

'Mahindra सड़क पर बाहुबली न बनें'

कुछ समय पहले ट्रैफिक एडवाइजरी जारी करते हुए मुंबई पुलिस ने एक मजेदार पोस्ट किया था. इसमें कई गाड़ियों का नाम लेते हुए लोगों को सड़क सुरक्षा के बारे में बताया गया है. इंस्टाग्राम और ट्विटर पर शेयर किए गए पोस्ट की अलग अलग स्लाइड में अलग- अलग गाड़ियों को ब्रांड नेम और लोगो के साथ मैसेज है.

Advertisement

पोस्ट की अलग-अलग स्लाड्स इस तरह है- गलत कार पार्किंग को TATA कहो, Mahindra सड़क पर बाहुबली न बनें, सड़क पर CIVIC सेंस फॉलो करें, सुरक्षित लोगों का साथ देता है Fortune(r), रोड सिग्नल से Swift न करें, हमें अपनी स्पीड का JAZZ मत दीजिए. हर पोस्ट में अलग- अलग कार के लोगो भी लगाए गए थे. ये पोस्ट भी जमकर वायरल हुआ था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement